महंगाई व रोजगार के मुद्दे पर सरकार फेल


वाराणसी (काशीवार्ता)। सपा नेतृत्व के आह्वान पर आज जिलाध्यक्ष सुजीत यादव उर्फ लक्कड़ पहलवान के नेतृत्व में जनसंदेश यात्रा निकाली गयी। सेवापुरी के बरखी, बड़ौत व मटुरा में निकाली गयी। संदेश यात्रा के दौरान सपाजनों के द्वारा पम्फलेट का वितरण किया गया। इस मौके पर पिछड़ा वर्ग प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष महेन्द्र पाल पिंटू व सपा नेता राजेश यादव नत्थू ने कहा कि शासन के इशारे पर प्रशासन विपक्षी नेताओं व पार्टी कार्यकर्ताओं का दमन कर रहा है। पेट्रोल मूल्य वृद्धि से जहां आमजन परेशान है वहीं महंगाई ने किसानों व गरीबों की कमर तोड़ दी है। आर्थिक मंदी ने व्यापारियों की कमर तोड़ दी है। कार्यक्रम को ब्लाक प्रमुख प्रवेश पटेल, वरुण सिंह, सत्यप्रकाश सोनकर सोनू, आनंद मौर्य आदि ने संबोधित करते हुए कहा कि वर्तमान सरकार केवल धार्मिक उन्माद को बढ़ावा देकर लोगों को बांटने का काम कर रही है। पम्फलेट वितरण में संजय यादव, सुनील सोनकर, गोपाल यादव, रामलाल, सुनील, कमलेश, अनुज, सद्दाम, बच्चा लाल, अनुपम, रोहित शर्मा आदि शामिल रहे।