वाराणसी। गुजरात की प्रदेश कांग्रेस कमेटी के कार्यकारी अध्यक्ष हार्दिक पटेल ने रविवार को वाराणसी में पत्रकारों से कहा कि काशी विश्वनाथ की धरती पर हम आए हैं। हम सब यह जानते हैं कि नरेंद्र भाई और भारतीय जनता पार्टी सिर्फ धर्म और जाति की राजनीति करते हैं। नरेंद्र भाई सिर्फ बहानेबाजी, दिखावा और लोगों को गुमराह करने के अलावा कुछ नहीं किए। योगी ने 5 साल में क्या किया, उस पर वोट मांगेंगे या नहीं… हमारा सवाल यह है। गृह मंत्री अमित शाह चुनाव प्रचार के दौरान कहते हैं कि यूपी में गुंडा राज खत्म करने के लिए भाजपा बहुत जरूरी है। इसे लेकर हार्दिक पटेल ने कहा कि भाजपा में गुंडों के अलावा और है कौन…? उन्नाव के अंदर भाजपा के एक विधायक ने एक लड़की के साथ रेप किया और उसके पूरे परिवार को खत्म करने की कोशिश की। लखीमपुर खीरी में गृह राज्य मंत्री के बेटे ने किसानों को कार से कुचल दिया। गुंडे तो यही सब हैं ना…। इसलिए भाजपा के लोग गुंडा राज की बात न करें। सबसे बड़े गुंडे उत्तर प्रदेश में और गुजरात में भी भाजपा में ही हैं।
पेगासस सॉफ्टवेयर से जासूसी के सवाल पर हार्दिक पटेल ने कहा कि जब इसे लेकर सुप्रीम कोर्ट ने सवाल किया तो सरकार ने कहा कि हम उस पर बात नहीं कर पाएंगे। पेगासस सॉफ्टवेयर 2017 में गुजरात चुनाव से पहले खरीदा गया था। उसका सबसे बड़ा उपयोग गुजरात में किया गया। उसके बाद देश भर में किया गया। आज आपका मोबाइल फोन टेप किया जा रहा है और कल आपके बेड रूम में भी तांकझांक होगी। भारतीय जनता पार्टी हर एक व्यक्ति की स्वतंत्रता को खत्म करने का प्रयास कर रही है। हार्दिक पटेल ने कहा कि उत्तर प्रदेश में सरकारी तंत्र के आदेश पर पुलिस विपक्ष के कार्यक्रम रोकने का काम करती है। यह बेहद ही दुखद बात है। उत्तर प्रदेश में सरकारी तंत्र और पुलिस आमजन के साथ ही विपक्ष पर हावी हो रही है। गुजरात की तरह ही उत्तर प्रदेश में भी पुलिस को आगे करके विपक्ष की आवाज दबाने का काम किया जा रहा है। गुजरात के विकास मॉडल को लेकर हार्दिक पटेल ने कहा कि अहमदाबाद और सूरत को छोड़ कर गांवों में जाकर देखेंगे तो पता लगेगा कि हकीकत क्या है। इसी तरह से उत्तर प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी ने जो गलत किया है, अब जनता उसके खिलाफ मुखर हो रही है।