सरकारी योजनाओं से भदोहीवासियों को रुबरु करायेगी विकास प्रदर्शनी


भदोही। सरकार द्वारा संचालित विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं, उपलब्धियों, नये कीर्तिमानों एवं नीतियों से सम्बन्धित जीआईसी मैदान में आयोजित त्रिदिवसीय विaकास प्रदर्शनी का फीटा काटकर शुभारम्भ व एलईडी प्रचार वाहन को हरी झण्डी दिखाकर सांसद डॉ.रमेश चन्द बिन्द, भाजपा जिलाध्यक्ष विनय श्रीवास्तव, अपर जिलाधिकारी शैलेन्द्र कुमार मिश्र ने रवाना किया। इस अवसर पर जिला सूचना अधिकारी डॉ. पंकज कुमार ने सभी को विकास प्रदर्शनी में लगे सभी योजनाओं के बारे में जानकारी देते हुए मोमेन्टो व पुस्तक भेंट कर सम्मानित किया। सांसद ने विकास प्रदर्शनी की सराहना करते हुए प्रदर्शनी में लगे विभिन्न योजनाओं व उपलब्धियों/नये कीर्तिमानों का अवलोकन करने हेतु जनपदवासियों से प्रदर्शनी में आने की अपील किया। उन्होंने मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना, प्रधानमंत्री किसान सम्माननिधि योजना से अच्छादित होते भदोहीवासी व जनपद में मेडिकल कालेज निर्माण की तरफ अग्रसर सहित अन्य विकासपरक कार्यो व योजनाओं पर बल दिया।
भाजपा जिलाध्यक्ष ने केन्द्र व प्रदेश सरकार की जनहितार्थ विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं, विकास के पथ पर अग्रसर नये आयामों सहित जनपद के विकास कार्यो पर प्रकाश डाला। अपर जिलाधिकारी ने बताया कि एलईडी प्रचार वाहन व विकास प्रदर्शनी के माध्यम से जनपद के सभी व्यक्तियों को शासकीय जनकल्याणकारी योजनाओं के बारे में परिचित कराने हेतु आयोजित किया गया है। यह त्रिदिवसीय विकास प्रदर्शनी एक मार्च शाम तक संचालित रहेगी। कार्यक्रम में सुनील मिश्र, शिवसागर मिश्र, भारत भूषण सिंह, विजय बिन्द आदि मौजूद रहे।