भव्य कलश यात्रा के साथ गायत्री महायज्ञ का शुभारंभ


ओबरा(सोनभद्र)।अखिल विश्व गायत्री परिवार ओबरा के तत्वावधान में 25 से 28 दिसंबर तक ओबरा के राम मंदिर परिसर में आयोजित चार दिवसीय नव सृजन संकल्प गायत्री महायज्ञ का शुभारंभ भव्य कलश यात्रा के साथ प्रारम्भ हुआ। शान्तिकुंज से पधारी डॉ ऊषा शर्मा के नेतृत्व में टोली के सदस्यों ने प्रात: 8 बजे कलश पूजन कराया।पूजन के उपरांत भव्य कलश शोभा यात्रा ओबरा के राम मंदिर,हनुमान मंदिर चौराहा,गैस गोदाम रोड,क्लब नंबर 4 से होते हुए वापस राम मंदिर प्रांगण में पहुंची जहां कलश धारण करने वाली महिलाओं का स्वागत वंदन वैदिक मंत्रोच्चार से किया गया।यात्रा के दौरान जगह जगह पुष्प वर्षा की गई एवं जलपान कराया गया।इस दौरान गायत्री शक्तिपीठ के मुख्य प्रबंध ट्रस्टी मनमोहन शुक्ल ने बताया कि प्रतिदिन प्रवचन, गायत्री महायज्ञ एवं विविध संस्कार नि:शुल्क कराया जाएंगे।इस अवसर पर नगर पंचायत अध्यक्षा ओबरा श्रीमती प्रानमती देवी,समाजसेवी रमेश सिंह यादव,रायचंद द्विवेदी,देवा नन्द मिश्रा,श्रीप्रकाश गिरि,उमाशंकर सिंह,जे सी विमल सिंह,महेश पाण्डेय,गुड्डू सिंह,हरीश अग्रहरी,प्रमोद सहित तमाम श्रद्धालु उपस्थित रहे।