सौर ऊर्जा की बढ़ती सम्भावनाओं पर कार्यशाला


वाराणसी (काशीवार्ता)। संत अतुलानंद कॉन्वेंट स्कूल में स्वामी अतुलानंद हिन्दू महाविद्यालय एवं कोइराजपुर परिसर के विद्यार्थियों के लिए सौर ऊर्जा के प्रति जागरूकता के संदर्भ में ‘जलवायु परिवर्तन और सुधारात्मक कार्रवाइयों की कार्यशाला का आयोजन सोलर मैन आॅफ इण्डिया के नाम से विख्यात आईआईटीमुंबई के प्रो.चेतन सिंह सोलंकी के निर्देशन में हुई। उन्होंने कहा कि किस प्रकार हमारी दैनिक दिनचर्या की प्रत्येक गतिविधि कार्बन डाई आक्साइड को बढ़ावा देकर ग्लोबल वार्मिंग में योगदान दे रही है जिस पर रोकथाम लगाने का एक मात्र विकल्प हमारे द्वारा उपभोग की जाने वाली परम्परागत ऊर्जा का सोलर ऊर्जा द्वारा प्रतिस्थापन ही है। संस्था सचिव राहुल सिंह ने कहा कि वर्तमान समय में इस संदर्भ में निश्चित रूप से जन आन्दोलन की आवश्यकता है। निदेशिका डॉ. वन्दना सिंह, प्रधानाचार्या डॉ. नीलम सिंह तथा स्वामी अतुलानंद हिन्दू महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. श्रीकान्त शुक्ला सहित दोनों विद्यालयों के शिक्षकों एवं विद्यार्थियों ने शपथ ली कि वे सभी इस अभियान को सफल बनाएंगे। कार्यक्रम का संचालन शेफाली श्रीवास्तव ने किया।