अतिथि देवो भव: को चरितार्थ करेगी काशी


xवाराणसी(काशीवार्ता)। शहर में 11 से 13 जून तक आयोजित जी-20 सम्मेलन में आने वाले विदेशी मेहमानों के अभूतपूर्व स्वागत और मेहमान नवाजी के लिए काशी दुल्हन की तरह सजधज कर तैयार हो चुकी है। बाबतपुर स्थित अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट से लगायत नदेसर तिराहा स्थित ताज होटल और फिर ताज से नमो घाट तक आकर्षक लाईटों के अलावा प्राकृतिक और सजावटी फूलों से सजावट की जा चुकी है।
20 देशों से आने वाले 160 प्रतिनिधियों के साथ विशिष्ट मेहमानों की सेवा के लिए सत्ताधारी दल के मंत्री, नेता, कार्यकर्ताओं से लगायत विभिन्न विभागों के अधिकारियों और कर्मचारियों को लगाया गया है। मेहमानों के स्वागत के लिए यूपी सरकार के साथ जिला व पुलिस प्रशासन ने अपनी पूरी ताकत झोंक दी है। विदेशी मेहमान क्रूज से विश्व प्रसिद्ध मां गंगा की आरती भी देखेंगे। इसलिए गंगा घाटों पर बेहतरीन सजावट की गई है। मेहमानों के लिए बनाए गए सात वीआईपी मार्गों पर सैकड़ों सफाईकर्मी से लगायत विभिन्न विभागों के कर्मचारी सफाई से लगायत अन्य व्यवस्था के लिए लगाए गए हैं। मेहमानों की सेवा में कोई कमी न हो इसलिए वाराणसी समेत आसपास के जिलों से अफसर और कर्मचारी बुलाये गये हैं। शहर को बागवानी, स्कल्पचर और लाइटिंग से सजाया गया है। विभिन्न देशों के मेहमान यहां काशी के विकास मॉडल को देखेंगे। स्वागत के लिए सात वीआईपी मार्गों पर जगह-जगह लगाए गए आॅनार्मेंटल टॉवर काशी में विदेशी विकसित शहर का एहसास करा रहे हैं। विदेशी मेहमानों की सुरक्षा से लगायत उनके ठहरने आदि की व्यवस्था का रूटचार्ट तैयार है। हरहुआ चौराहे से लेकर बड़ा लालपुर स्थित ट्रेड फैसिलिटेशन सेंटर के पास और दूसरा आॅनार्मेंटल टॉवर चौराहे की दूसरी तरफ लगाया गया हैं। कचहरी स्थित अंबेडकर चौराहा, कचहरी चौराहा और कमिश्नर आवास के पास व नमो घाट पर भी आॅनार्मेंटल टॉवर लगाए गए हैं। इन टावरों को को कई आकर्षक आकारों में बनाया गया है। रंग-बिरंगी रोशनी से नहाए आॅनार्मेंटल टॉवर देखने में बेहद खूबसूरत और आकर्षक लग रहे हैं। बाबतपुर एयरपोर्ट से कचहरी तक अंडर पास, फुट ओवर ब्रिज को लाइट और फसाड लाइट से जगमग किया गया है। डिवाइडरों पर गमलों में लगाए गए पौधों और रास्ते के वृक्षों पर भी रंग-विरंगी लाईटों से सजावट की गई है। एयरपोर्ट से हरहुआ मार्ग के ब्रिज पर जी-20 देशों के झंडे लगाए गए हैं। वरुणा ब्रिज को भी फूलों और अलग-अलग रंगों के प्रकाश से खूबसूरती से सजाया गया है। यहां और नमोघाट पर बने सेल्फी प्वाइंट लोगों को आकर्षित कर रहे हैं। गौरतलब है कि दुनिया के टॉप 20 देशों के डेवलपमेंटल मिनिस्टर्स शहर में तीन दिन तक रहेंगे।
जी-20 देशों के ध्वज लेकर पर्यावरण संरक्षण की अपील
वाराणसी(काशीवार्ता)। पर्यावरण को सुरक्षित करने और जलवायु परिवर्तन से जुड़ी भविष्य की चुनौतियों का संगठित होकर मुकाबला करने की अपील करते हुए नमामि गंगे ने जी-20 बैठक के पूर्व नमो घाट पर स्वच्छता अभियान चलाया। जी-20 देशों के राष्ट्रीय चिन्ह लेकर “बिगड़ता पर्यावरण और हमारी जिम्मेदारी” के दृष्टिगत प्रकृति को संवारने और सहेजने का आग्रह किया गया। नमो घाट के किनारे गंगाजल से प्रदूषण कारक तत्वों को निकालकर सभी से पर्यावरण संरक्षण और संवर्धन की गुहार लगाई । नागरिकों को पर्यावरण संरक्षण की शपथ दिलाई गई ।
नमामि गंगे काशी क्षेत्र के संयोजक राजेश शुक्ला ने कहा कि भारत की जी-20 अध्यक्षता के दौरान पर्यावरण को सुरक्षित करने और जलवायु परिवर्तन से जुड़ी भविष्य की चुनौतियों पर जोर दिया जा रहा है। जलवायु परिवर्तन की चुनौतियों से निपटने और जैवविविधता को बढ़ावा देने के लिए निर्धारित संकल्पों के अनुरूप भारत पर्यावरण संरक्षण और संवर्धन के लिए निरंतर प्रयत्नशील है। कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने पर्यावरण के लिये जीवन मूल्य का जो मंत्र दिया है, उसे जी-20 के माध्यम से विश्व के कोने-कोने में पहुँचाया जाना चाहिए।