हज यात्रियों को हर सहूलियत का समिति ने दिलाया भरोसा


भदोही। मुकद्दस सफरे हज-2022 पर जाने वाले हुज्जाज-ए-कराम को हज कमेटी आॅफ इंडिया के निर्देशन में मंगलवार को सुबह 9 बजे से दोपहर दो बजे तक नगर के पीरखांपुर में स्थित मदरसा मदीनतुल इल्म में खुद्दामे हज समिति उ.प्र. की तरफ से हज ट्रेनिंग दी गई। डिजिटल स्क्रीन पर हाजियों को मास्टर ट्रेनर मौलाना हाजी नजम अली, मौलाना अब्दुस्समद जियाई व हाजी वलीउल्लाह खां ने जिला हज ट्रेनर हाजी आजाद खां की निगरानी में हज के अरकान की जानकारी दी। कार्यक्रम का आगाज कुरआने हकीम की तिलावत से मौलाना सोहैब आलम ने की।
इस अवसर पर मेहमाने खुसूसी राज्य हज कमेटी के सदस्य सरवर सिद्दीकी व राज्य हज समिति के सदस्य अमानुल्लाह अंसारी ने कहा कि आप लोग बड़े ही खुशनसीब है। जिन्हें अल्लाह ने अपना मेहमान बनाया। उन्होंने कहा कि हज को जाने वाले तमाम हाजियों की सहूलियत के लिए हिदुस्तान से लेकर सऊदी अरबिया तक खादेमुल हुज्जाज खिदमत में लगे रहेंगे। वहीं हुकूमते हिन्दुस्तान हाजियों के बेहतर सुविधा के लिए घर से लेकर सऊदी अरब व घर वापसी तक यानि हर कदम पर हाजियों को सहूलियत फराहम कराने के लिए कोई कोर कसर नहीं छोड़ेगी। श्री सिद्दीकी ने कहा कि उ.प्र.के सभी खादेमुल हुज्जाज अल्लाह के मेहमानों की खिदमत में लगे रहेंगे। वहीं मास्टर ट्रेनर मौलाना नजम अली ने बताया कि हज जिस्मानी और जहनी तौर पर मुश्किल तलब अमल है। इसमें सब्र कि जरूरत होती है। लिहाजा
अपने आपको इसके लिए तैयार कर लें। हज समिति के राष्टÑीय अध्यक्ष व हज ट्रेनर हाजी आजाद खां ने बताया कि आजमीने हज को चाहिए की लिफ्ट और आटोमेटिक सीढ़ियों पर चलना सीख लें। खूब पैदल चलें और कम खाएं पिएं। साथ ही अपनी सेहत का ख्याल रखें और ज्यादा से ज्यादा इबादत करें। कहा कि सफरे हज के दौरान कच्चा अनाज तेल, मिर्च मसाला न ले जाएं। उन्होंने मक्का शरीफ व मदीना शरीफ में अदा किए जाने वाले अरकान कि जानकारी हाजियो को दी। श्री खां ने आजमीने हज को बताया कि सफरे हज से पहले अपने कागजात को तीन-तीन कॉपी करा लें। एक घर पर छोड़ दें और दो साथ में रखें। श्री खां ने बताया कि आजमीने हज को चाहिए कि मुकद्दस सफरे हज पर जाने से पहले पोलियो ड्रॉप लें और टीकाकरण कराएं। पोलियों की खुराक व टीकाकरण कैंप का आयोजन यही पर किया जाएगा।
टीकाकरण कार्यक्रम में जो बीमार हैं, वह अपने जांच की रिपोर्ट को साथ में लेकर जाएं। ताकि बीमारी उभरने पर जांच रिपोर्ट द्वारा उनका इलाज आसानी से हो सके। समिति के सरपरस्त हाजी शाहिद हुसैन अंसारी ने कहा कि कोरोना के कारण दो वर्ष बाद हाजियों के खिदमत का मौका मिला है। आजमीने हज की खिदमत व उनको हज को लेकर हर सहूलियत उपलब्ध कराए जाने को लेकर पूरी तरह से तैयार है। इससे पहले मेहमाने खुसूसी राज्य हज समिति के सदस्य अमानुल्लाह अंसारी, राज्य हज समिति के सदस्य सरवर सिद्दीकी, हाजी अशफाक खां, पालिकाध्यक्ष अशोक कुमार जायसवाल का खैर मकदम किया गया। वहीँ खुद्दामे हज समिति के जिला महासचिव मौलाना सोहैब आलम नदवी, आफताब अंसारी मीडिया प्रभारी ने आजमीने हज को मुबारकबाद देते हुए कहा कि आजमीने हज को अल्लाह ने अपना मेहमान बनाने का करम किया है। जो बड़े ही खुशनसीबी की बात है। अल्लाह आप लोगो का सफरे हज आसान करे और हज के हर अरकान को अदा करने कि तौफीक अता फरमाए।इस मौके पर हाजी इमाम बेग, हाजी शेख हबीबुल्लाह, हसन अंसारी, हाजी जाहिद अली अंसारी, मौलाना रजब अली, हाफिज मोबीन अहमद आदि प्रमुख रूप से मौजूद रहे।