हस्तशिल्पी महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने को दिया गया वृहद प्रशिक्षण


वाराणसी (काशीवार्ता)। फेयर ट्रेड फोरम इंडिया के स्त्री प्रोजेक्ट के अंतर्गत हस्तशिल्पी महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने व उनके द्वारा तैयार उत्पाद को बाजार दिलवाने के उद्देश्य से छितौनी ग्राम पंचायत व मंगलपुर प्राथमिक विद्यालय में वीमेन आर्टिजन ट्रेनिंग का आयोजन किया गया। महिलाओं द्वारा तैयार उत्पाद को कैसे बाजार में जगह दिलायी जाय, और वे बाजार की मांग के अनुरूप अपने और अपने उत्पाद को ढाल सके इस सोच के तहत प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में चिन्हित हस्तशिल्पी ग्रामीण महिलाओं को डिजाइन थिंकिंग टूल्स, माइड मैप ,गोल्डेन सर्कल व कस्टमर जर्नी के माध्यम से महिलाओं को बाजार के मांग केअनुरूप उत्पाद तैयार करना, बाजार के अनुरूप अपने हुनर को ढालने पर समझ विकसित की गई । कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य है कि जो कारीगर महिलाएं है उन्हें रोजगार मिले जिससे की वो आर्थिक व सामाजिक रूप से सशक्त हों।
प्रशिक्षण कार्यक्रम में मुख्य रूप से कम्युनिटी फेसिलिटेटर क्रमश: समसुद्दीन, सिमरन व अनिशा एवं फेयर ट्रेड फोरम इंडिया की फील्ड कॉर्डिनेटर पूनम सिंह एवं ह्यूमन वेलफेयर एसोसिएशन के जमालुद्दीन द्वारा उपस्थित हस्तशिल्प महिलाओं को ग्रुप डिस्कशन के माध्यम से समझायी गयी।