वाराणसी(काशीवार्ता)। वरुणा जोन स्थित हैप्पी होम इंग्लिश स्कूल में यूनिवर्सल स्काउट एंड गाइड संस्थान द्वारा दो दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया। विद्यालय के प्रबंधक विनय कृष्ण अग्रवाल, उप-प्रधानाचार्या रोली अग्रवाल और स्काउट एंड गाइड कमिश्नर विद्या त्यागी ने दीप प्रज्वलित करके कार्यक्रम का शुभारंभ किया। कार्यशाला की शुरूआत ध्वजारोहण से किया गया। प्रथम दिवस की कार्यशाला में योग, जुंबा डांस, खेल प्रतियोगिता जैसी कई गतिविधि का आयोजन किया गया। बच्चे बड़े रोमांचित और उत्साही दिख रहे थे। यह कार्यशाला बच्चों के जीवन में नए मूल्यों के विकास के उद्देश्य से आयोजित किया गया। कार्यक्रम का संचालन शिवप्रवेश मिश्र, रश्मि सिंह ने किया।
उमाशंकर बने काशी अग्रहरि वैश्य समाज के अध्यक्ष
वाराणसी(काशीवार्ता)। काशी अग्रहरि वैश्य समाज के प्रबंध कारिणी सत्र 2023-25 का चुनाव संस्था के समाज भवन हबीबपुरा में रविवार को सम्पन्न हुआ। इसमें उमाशंकर अग्रहरि-अध्यक्ष, विनय कुमार अगृहरि-उपाध्यक्ष, दिलीप आर्य-महामंत्री निर्वाचित हुए। अन्य सभी पदों के पदाधिकारियों व कार्यकारिणी का भी गठन हुआ। निर्वाचन अधिकारी छोटेलाल अग्रहरि व संतोष कुमार अग्रहरि ने सभी निर्वाचित पदाधिकारियों को शपथ ग्रहण कराया।