वाराणसी (काशीवार्ता)। हैप्पी होम इंग्लिश स्कूल एवं हैप्पी होम इण्टर नेशनल स्कूल प्रागंण में स्वतंत्रता दिवस हर्षोउल्लास के साथ मनाया गया। इस अवसर पर विद्यालय के चेयरमैन विनय कृष्ण अग्रवाल ने ध्वजारोहण कर कार्यक्रम का आगाज किया। कार्यक्रम का आरम्भ मार्च पास्ट और पीटी से हुआ। उसके बाद विद्यालय के नन्हे-मुन्हें बच्चों द्वारा वंदेमातरम गाने पर सुन्दर नृत्य की प्रस्तुति हुई। हिन्दी, अंग्रेजी और संस्कृत के भाषणों द्वारा देश के प्रति अपना प्रेम बच्चों ने बखूबी प्रदर्शित किया। चेयरमैन विनय कृष्ण अग्रवाल ने देश की स्वतंत्रता का असल मायने बच्चों को समझाते हुए कार्यक्रम का समापन किया। समारोह में विद्यालय के निदेशक मनोरंजन अग्रवाल, रोली अग्रवाल, पुष्प रंजन अग्रवाल, निधि अग्रवाल ने सभी शिक्षकगण को उत्कृष्ट कार्यक्रम के आयोजन के लिए धन्यवाद दिया।