हैप्पी होम के छात्रों को बताई सुरों की बारीकियां


वाराणसी(काशीवार्ता)। बनारस घराने के तबला वादक पं कामेश्वर नाथ मिश्र ने हैप्पी होम इंग्लिश स्कूल के विद्यार्थियों को तबला वादन की बारीकियां बताई। दरअसल युवाओं में शास्त्रीय संगीत के प्रति अभिरूचि जागृत करने एवं भारतीय संस्कृति के विभिन्न विधाओं की जानकारी देने के लिए सिडबी एवं स्पिक मैके संयुक्त रूप से वाराणसी के विभिन्न विद्यालयों में शास्त्रीय संगीत की प्रशिक्षण कार्यशाला आयोजित कर रही है। इसी कड़ी में मंगलवार को खजुरी स्थित हैप्पी होम इंग्लिश स्कूल में पांच दिवसीय तबले की प्रशिक्षण कार्यशाला शुरू हुई। पं. कामेश्वर नाथ ने बताया कि संगीत में सात स्वर होते हैं। जिन्हें सा रे ग म प ध नि सा के नाम से जाना जाता है। संगीत का पहला आधार लय है। कार्यक्रम का शुभारम्भ स्कूल के चेयरमैन विनय कृष्ण अग्रवाल नें सरस्वती जी के चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलित कर किया। उप-प्रधानाचार्या रोली अग्रवाल ने स्वागत भाषण किया। संचालन शिव प्रवेश मिश्रा विषय प्रवर्तन स्पिक मैके की समन्वयक डॉ विभा सिंह एवं धन्यवाद ज्ञापन रश्मि सिंह नें दिया। उक्त अवसर पर पवन सिंह, विभा सिंह, नीलम तिवारी, जीतेन्द्र विश्वकर्मा सहित विद्यालय के छात्र-छात्राएँ उपस्थित रहीं।