वाराणसी(काशीवार्ता)। हरे कृष्ण ज्वेलर्स सुन्दरपुर में पूर्वांचल का सर्वाधिक लोकप्रिय हीरे के आभूषणों का शोरूम में भव्य प्रदर्शनी का आयोजन दिनांक 24 जून से 28 जून तक किया जा रहा। शोरुम में कृष्णा रियल डायमंड एंड गोल्ड ज्वेलरी का उद्घाटन 24 जून को मुख्य अतिथि राम जनम चौबे के कर कमलों द्वारा हुआ। इस अवसर पर अतिथिगणों को सम्बोधित करते हुए उन्होने कहा कि हरे कृष्ण ज्वेलर्स अपने सभी प्रतिष्ठानों पर अत्याधुनिक डिजाइनों का संग्रह ग्राहकों के लिए लेकर आये हैं। पौराणिक मान्यताओं के अनुसार विष्णु का प्रिय वस्तु है अलंकार, अलंकार का व्यापार एवं प्रयोग करने से विष्णु प्रसन्न होते हैं। हीरा भी एक अलंकार है एवं इसके साथ ही यह शुक्र ग्रह का प्रिय रत्न है। हीरे को धारण करने से मनुष्य में वाकपटुता आती है। हीरा धातु एवं वीर्य की पुष्टि करता है। व्यापार का मतलब क्रिया है और कोई भी क्रिया शुद्ध अन्त:करण और पवित्र भावना से सूचिता और पारदर्शिता के साथ किया जाए तो निश्चित रूप से प्रतिफल देता है। ऐसे में यदि मुनष्य हीरा धारण किया है तो उसकी विश्वनियता जरूरी है। वहीं हरे कृष्ण के किसी भी प्रतिष्ठान से खरीदी हुई ज्वेलरी या रत्न 100 प्रतिशत शुद्धता के साथ आती है। तीन दिवसीय भव्य प्रदर्शनी में हीरे की खरिददारी के प्रति ग्राहकों के बढ़ते उत्साह देखते हुए हरे कृष्ण ज्वेलर्स ने (एमआरपी पर 90% का कैशबैक) एवं (एक्सचेंज एमआरपी पर 95% ) तक की सुविधा है। हरे कृष्ण ज्वेलर्स अपने हर प्रोडक्ट और हर डायमण्ड ज्वेलरी को आईजीटी सर्टीफिकेट के साथ दे रहा है। जिससे ग्राहक हीरे के आभूषणों को अत्यधिक उत्साह के साथ खरीद रहे हैं। कार्यक्रम में कृष्णा के मैनेजर कमल नारायण सिंह और हरे कृष्ण ज्वेलर्स के चेतन अग्रवाल, रौनक जी, श्रीमती कोमल अग्रवाल एवं सम्मानित ग्राहक बन्धु उपस्थित थे।