हरसेवानन्द स्कूल में छात्र अलंकरण समारोह


वाराणसी(काशीवार्ता)। स्वामी हरसेवानन्द पब्लिक स्कूल की मुख्य शाखा गड़वाघाट परिसर में रविवार को विद्यालय सभागार में छात्र अलंकरण समारोह का आयोजन किया गया। सर्वप्रथम विद्यालय के प्रेरणा स्रोत श्री श्री 1008 स्वामी सद्गुरू हरसेवानन्द महाराज के चित्र पर मार्ल्यापण एवं दीप प्रज्ज्वलन के साथ आए हुए अतिथियों का स्वागत किया गया। स्वामी हरसेवानन्द पब्लिक स्कूल, गढ़वाघाट में नव नियुक्त हेड ब्वाय एवं हेड गर्ल हिमांशु यादव एवं नीलू कुमारी के साथ चारों सदनों के कैप्टन एवं स्पोर्ट्स कैप्टन की शिक्षण सत्र 2023-24 के लिए कर्तव्य निर्वहन का शपथ ग्रहण समारोह आयोजित किया गया। प्रबन्धक बाबा प्रकाशव्यानानन्द ने कहा “ऐसे अवसर विद्यार्थियों की प्रतिभाओं को तराश कर निखारने के लिए होते हैं, इन उत्तरदायित्वों के सम्यक निर्दहन से नेतृत्व क्षमता के विकास में मदद मिलती है। उक्त अवसर पर शिक्षक अतिन्द्र कुमार सिंह, सुवास सिंह, रमेश पाठक, योगेश राय, सुनील तिवारी, आशा यादव, स्पोर्ट्स प्रशिक्षक दिलीप कुमार, महुआ डे, मनीष भाटिया सहित बच्चों एवं शिक्षकों की उपस्थित रही।