हाथरस केस: संजय सिंह ने कहा- आदित्यनाथ जी क्या आपकी सरकार ने अपना जमीर बेच दिया है?


थरस। यूपी के हाथरस में हुई वारदात को लेकर सियायत शुरू हो गई है। विपक्षी दलों के नेताओं ने उत्‍तर प्रदेश की योगी सरकार को घेरना शुरू कर दिया है। सपा अध्‍यक्ष अखि‍लेश यादव के बाद आम आदमी पार्टी (आप) के सांसद संजय सिंह ने प्रदेश के मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ पर न‍िशाना साधा है। संजय सिंह ने इस घटना पर सीएम से सवाल करते हुए कहा, ‘क्या करे एक मजबूर बाप बताओ आदित्यनाथ जी?’

संजय सिंह ने कहा- क्या आपकी सरकार ने अपना जमीर बेंच दिया है?

आप सांसद संजय सिंह ने हाथरस पीड़ि‍ता का रोते हुए वीडियो शेयर करते हुए ट्वीट किया, ‘आदित्यनाथ जी क्या आपकी सरकार ने अपना जमीर बेच दिया है? क्या इस बिटिया की चींख आपकी बहरी सरकार के कानो तक नही पहुंच रही?’ उन्‍होंने हैशटैग AdityanathKaRakshasRaj को इस्‍तेमाल करते हुए कहा, ‘बेटी के साथ हो रही छेड़खानी पर पिता ने शिकायत की तो उनकी निर्मम हत्त्या कर दी गई। क्या करे एक मजबूर बाप बताओ आदित्यनाथ जी?’

क्‍या है पूरा मामला?

हाथरस के सासनी थाना क्षेत्र में रहने क‍िसान अमरीश ने गांव के ही गौरव शर्मा के खिलाफ तीन साल पहले थाने में बेटी से छेड़छाड़ का मुकदमा दर्ज कराया गया था। पुलिस ने गौरव को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था। फिलहाल, गौरव शर्मा जमानत पर बाहर था। जेल से बाहर आने के बाद गौरव मुकदमा वापस लेने के लिए अमरीश और उसके परिवार पर दबाव बना रहा था। सोमवार को गौरव की पत्नी व मौसी की अमरीश की बेटियों के बीच कहासुनी हो गई, जिसके बाद गौरव शर्मा ने अपनी मौसी के बेटे और उसके दोस्तों को बुलाकर अमरीश को गोलियों से भून डाला। आनन-फानन अमरीश को अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। मृतक की बेट‍ी ने चार नामजद सहित छह लोगों के विरुद्ध थाने में तहरीर दी। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। इस मामले में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कड़ा रुख अख्तियार करते हुए आरोपी के खिलाफ रासुका के तहत कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं।