वाराणसी
नए वर्ष में पूर्व के भांति अपने सामाजिक संकल्पों के प्रति उसी निष्ठा से एचडीएफसी बैंक जिला प्रशासन के साथ ने निराश्रित एवं तीमारदारों के लिए कम्बल वितरण का कार्य किया।
कम्बल वितरण का कार्य, कोविड कमांड सेंटर में डॉक्टर राहुल सिंह के संग बैंक के सर्किल प्रमुख श्री मनीष टंडन ने सयुंक्त रूप में किया।
उक्त अवसर पर डॉक्टर राहुल सिंह ने एचडीएफ़सी बैंक की प्रतिबद्धता की सराहना की और धन्यवाद देते हुए कहा की ये संस्था की विश्वनीयता को दिखाता है कि वो मानवता के लिए कितना समर्पित है। एचडीएफसी बैंक के सर्किल प्रमुख ने कहा की हम जिस समाज से हैं उसकी सेवा करना भी हमारा ही कर्तव्य है, ये समाज ही तो हमारा कुटुंब है इसलिए यथासंभव हम अपना योगदान देते रहेंगे।
उक्त अवसर कई कमांड सेंटर के के अधिकारी गण, बैंक के रथयात्रा शाखा प्रबंधक श्री कृष्णा मिश्रा, अन्य अधिकारी गण उपस्थित थे।