प्रधान के परिवार के युवक की हत्या, सुबह खेत में मिला शव


आजमगढ़, । जौनपुर दावत खाने गए एक युवक का खून से सना शव गुरुवार तड़के मार्टीनगंज-दीदारगंज मार्ग स्थित एक खेत में पड़ा मिला। मृतक की शिनाख्त दीदारगंज थाना क्षेत्र के सुरहन गांव निवासी राकेश सिंह (40) के रूप में हुई है। उनके शरीर पर जख्म के कई निशान हत्या की पुष्टि कर रहे हैं। ग्राम प्रधान हेमलता सिंह के परिवार का मृतक होने से मर्डर मिस्ट्री गहरा गई है। हालांकि, हत्या क्यों की गई, इसके बारे में कुछ भी स्पष्ट नहीं हो सका है। इलाकाई पुलिस शव को कब्जे में लेकर जांच में जुट गई है। इस बीच हत्‍या की सूचना पर स्‍थानीय लोग विरोध दर्ज करते हुए सड़क पर उतर आए हैं। कई जगहों पर जाम लगा दिए। मार्टीनगंज के जैगहां मोड़ पर धरनारत परिजनों तथा जनता को समझाने में जुटे एसपी ग्रामीण सिद्धार्थ व क्षेत्राधिकारी फुलपुर जितेन्द्र कुमार।

गुरुवार तड़के किसान खेतों में पहुंचे तो खून से सना शव देख चीख पड़े। पलक झपकते ही लोगों की मौके पर भीड़ जमा हो गई। युवक निकट के ही गांव खुरसन का रहने वाला था, लिहाजा शव की शिनाख्त होने में देर नहीं लगी। स्वजन को भनक लगी तो रोते-बिलखते मौके पर पहुंच गए। मार्टिनगंज-दीदारगंज मार्ग पर सड़क के किनारे लोगों की भीड़ इकट्ठा हो गई। परिवार के लोगों ने बताया कि राकेश बुधवार की शाम चार बजे दाढ़ी बनवाने की बात कहकर घर से निकले थे। लेकिन उनका देर शाम फोन आया कि दावत खाने जौनपुर जा रहा हूं। इस सूचना के बाद परिवार के लोगों को इम्मीनान हो गया।

गुरुवार की सुबह उनकी मौत की सूचना ने स्वजन को तोड़कर रख दिया। शव देखने के बाद कुछ लोगों ने आशंका जताई कि हत्या कहीं और करके शव लाकर खेत में फेका गया है। जौनपुर दावत खिलाने के लिए कौन ले गया था। उसके बारे में जानकारी होने के मर्डर मिस्ट्री से पर्दा उठ सकता है। इंस्पेक्टर संजय कुमार सिंह से बात करने की कई कोशिश उनके फोन नहीं उठाने के कारण नाकाम हो गई।