वाराणसी(काशीवार्ता)। महिलाओं के उत्थान के लिए केंद्र व प्रदेश सरकार पूरी तरह तत्पर है। इसमें स्वास्थ्य बीमा योजना, हेल्थ चेकअप, कैंसर की जांच आदि के कार्यक्रम चलाए जा रहे हैं, जिनका महिलाओं को लाभ उठाना चाहिए। आज अगर अस्पताल में चेकअप के लिए महिलाएं जाती हैं तो उन्हें लंबी लाइन लगानी पड़ेगी, लेकिन सरकार एक ही जगह पर यह सारी सुविधाएं उपलब्ध कराकर उनके हित में कई योजनायें चला रही है। उक्त बातें आज प्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने चौकाघाट स्थित पदमश्री गिरजा देवी संकुल सभागार में उपस्थित निगम और जिले के कर्मचारियों के समक्ष कहीं। इस दौरान 300 से अधिक महिलाओं को साड़ी का वितरण किया गया।
सांस्कृतिक संकुल में जिला प्रशासन और नगर उद्यान विभाग की योजनाओं को लेकर आज एक हेल्थ चेक अप कैंप और तमाम तरह की योजनाओं की जानकारी देने के लिए काउंटर भी बनाए गए थे।प्रात: 9:00 बजे शुरू हुए इस कार्यक्रम में राज्यपाल ने नगर निगम के मालियों की पत्नियों को साड़ी वितरित किया और उनका हेल्थ चेकअप भी कराया। साथ ही यहाँ पुरुष कर्मचारियों को इ श्रम सर्टिफिकेट और सुरक्षा बीमा सर्टिफिकेट प्रदान किया। इस अवसर पर राज्यपाल ने बताया कि मेडिकल सुविधा का लाभ सभी को लेना चाहिए। उन्होंने पहले 10 साड़ियां बाँटी। बाद में वहां उपस्थित 300 महिलाओं को साड़ियां बाटी गई। उन्होंने कोरोना काल में फेरी पटरी व्यवसायियों को हुई आर्थिक क्षति को पूरी करने के लिए स्वनिधि योजना के बारे में भी बताया। इस अवसर पर जिला अधिकारी कौशल किशोर शर्मा, मुख्य विकास अधिकारी, नगर आयुक्त
प्रणय सिंह सहित अन्य विभागों के अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित थे। बताया जाता है कि यहाँ विभिन्न योजनाओं में आए 1080 लाभार्थियों को लाभ पहुंचाया गया।
किशोरियों के वैक्सिनेशन कार्यक्रम का किया शुभारंभ
उप्र की राज्यपाल आनंदी बेन पटेल ने शुक्रवार सुबह कमिश्नरी सभागार में किशोरियों के ह्यूमन पैपीलोमा वायरस (एचपीवी) वैक्सीनेशन कार्यक्रम में भाग लिया। उन्होंने यहां 150 किशोरियों के वैक्सीनेशन अभियान का शुभारंभ किया। इस दौरान उन्होंने किशोरियों के स्वास्थ्य के लिए परिवार को सजग रहने की अपील करते हुए किशोरियों के स्वास्थ्य को परिवार के बेहतरी के लिए सक्रिय रहने की अपील की। वहीं कमिश्नरी सभागार में आयोजित सर्वाइकल कैंसर स्क्रीनिंग व वैक्सिनेशन पर जागरूकता एवं संवाद कार्यक्रम का उद्घाटन करने के बाद कार्यक्रम को राज्यपाल ने संबोधित भी किया। आयोजन के दौरान उन्होंने सरकार की पहल और सरकारी योजनाओं का अधिक से अधिक लाभ लेने की अपील भी की। उन्होंने बताया कि किशोरी स्वास्थ्य के लिए सरकार काफी प्रयास कर रही है, उसे जमीन पर उतारने के लिए विशेष पहल करने की जरूरत है ताकि एक स्वस्थ किशोरी स्वस्थ इस दौरान उन्होंने किशोरियों से संवाद भी किया। आयोजन को स्थानीय स्कूलों, बीएचयू और प्रशासन के सहयोग से आयोजित किया गया है।