भदोही। आजादी का अमृत महोत्सव के अंतर्गत सोमवार को गोपीगंज व सुरियावा के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर ब्लॉक स्वास्थ्य मेला का शुभारंभ सांसद भदोही डॉ. रमेश चंद बिंद द्वारा हुआ। यह मेला राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन, आयुष्मान भारत द्वारा “स्वास्थ्य सुनिश्चित प्रगति सुनिश्चित ” पर आधारित जनपदवासियों के स्वास्थ्य सुविधाओं के समग्र आयाम व विकास के अन्य बिंदुओं पर समर्पित रहा। सांसद डॉ. रमेश चंद बिंद, मुख्य विकास अधिकारी भानु प्रताप सिंह, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. संतोष कुमार चक ने स्वास्थ्य मेले में लगे सभी स्टालों – पंजीकरण, निशुल्क दवा काउंटर, कोविड टीकाकरण,पूछताछ केंद्र, कोविड-19 हेल्प डेस्क सहित सभी स्थलों का निरीक्षण किया। मेले में स्वास्थ्य देखभाल सेवाएं,योग और ध्यान, निशुल्क जांच, निशुल्क दवाइयां, टेलीकंसल्टेशन, मुंह का कैंसर, मोतियाबिंद की जांच, मधुमेह,उच्च रक्तचाप, ए बी एच ए स्वास्थ्य आईडी, आयुष्मान भारत कार्ड की प्रदान की जाने वाली सुविधाओं पर विशेष बल दिया गया। कार्यक्रम में सांसद ने महिला एवं बाल विकास विभाग के अंतर्गत प्रसूता महिलाओं को पोषण किट व स्वस्थ बच्चों को उपहार भी प्रदान किया। ब्लॉक स्वास्थ्य मेला को संबोधित करते हुए सांसद ने कहा कि भदोही का प्रत्येक जन स्वस्थ और निरोग रहे। इसके लिए स्वास्थ्य विभाग हर संभव प्रयास कर रहा है। उन्होंने डॉक्टरों व स्वास्थ्य कर्मियों से कहा कि चिकित्सालय रूपी “स्वास्थ्य मंदिर” में सेवा भाव से कार्य करें।, जिलाधिकारी आर्यका अखौरी ने ब्लॉक स्वास्थ्य मेला की उपादेयता पर बल देते हुए कहा कि जनपद के प्रत्येक नागरिक के उत्तम स्वास्थ हेतु प्रशासन प्रतिबद्ध है।मुख्य विकास अधिकारी भानु प्रताप सिंह ने कहा कि ब्लॉक स्वास्थ्य मेला द्वारा हम जनपद के सभी छह ब्लाकों में स्वास्थ्य सुविधाओं को जन-जन की पहुंच तक पहुंचा रहे हैं। गोपीगंज नगर पालिका परिषद चेयरमैन श्री प्रहलाद दास गुप्ता ने स्वास्थ्य मेला की प्रशंसा करते हुए अधिक से अधिक व्यक्तियों द्वारा इस स्वास्थ्य मेला से लाभ उठाने पर जोर दिया। सुनील मिश्रा,डॉ. अमित दुबे, डॉ. ओपी शुक्ला, डॉ. आशुतोष पांडे, डॉ. आर बी पाठक, डॉ पंकज कुमार सहित गोपीगंज व सुरियावा सीएचसी के समस्त डॉक्टर, स्वास्थ्य कर्मी, अधिकारी आदि उपस्थित रहे ।