स्वस्थ नारी ही कर सकती है स्वस्थ समाज का सृजन : सांसद


वाराणसी। राज्य सभा सदस्य सीमा द्विवेदी ने कहा कि जब नारी ताकतवर व स्वस्थ होती है तो स्वस्थ समाज का सृजन होता है। इतिहास गवाह है कि भारतीय नारियों ने सदैव अपने बलिदान से परिवार व समाज को बचाया। सीमा द्विवेदी शनिवार को होटल ताज गैंगेज में वाराणसी आब्स्ट्रक्टिव एंड गायनेकोलाजिकल सोसाइटी की ओर से आयोजित ‘फाग्सी नार्थ जोन कांफ्रेंस विद युवा’ के उद्घाटन समारोह को बतौर मुख्य अतिथि संबोधित कर रहीं थीं। उन्होंने कहा कि यह सेवा का पेशा है। डाक्टरों पर हम सभी आंख मूंद कर विश्वास करते हैं। वहीं जागरूकता के साथ महिलाएं हर क्षेत्र में सशक्त हुई हैं। ‘स्वस्थ नारी-सुखी नारी, बदलाव : एकीकरण, समानता और तकनीक’ थीम पर आयोजित सम्मेलन में विशिष्ट अतिथि स्टांप राज्य मंत्री रवींद्र जायसवाल ने कहा कि काशी चिकित्सा का हब है। उन्होंने आह्वान किया कि जो लोग चिकित्सा शिक्षा के क्षेत्र में काम करना चाह रहे हों, सरकार उनका साथ देने के लिए तैयार है। कार्यक्रम में उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक आनलाइन जुड़े और शुभकामना दी। अध्यक्षता कर रहे फाग्सी के राष्ट्रीय अध्यक्ष डा. एचडी पाई ने वैक्सीनेशन प्रोग्राम शेड्यूल लांच किया। डा. अनुराधा खन्ना, डा. सुधा सिंह, डा. नीलम ओहरी, डा. दिव्या अग्रवाल, डा. रीतु खन्ना, डा. लवीना चौबे, डा. शालिनी टंडन, डा. विभा मिश्रा, डा. जयदीप टंक आदि ने स्त्री रोग से जुड़े मुद्दों पर विचार व्यक्त किए।