वाराणसी (काशीवार्ता)। आगामी पांच दिनों तक आसमान में हल्के बादल छाए रहने के साथ दो जुलाई तक तेज हवाओं के साथ हल्की मध्यम वर्षा होने की संभावना है। मौसम विभाग ने वाराणसी समेत उप्र के 36 जिलों में भारी बारिश की चेतावनी जारी की। मौसम विभाग के अनुसार उप्र में मानसूनी बारिश का दौर अभी ऐसे ही जारी है रहेगा। वाराणसी में गुरुवार से शुरू हुई बारिश रूक-रूक कर हो रही है। इसी तरह प्रदेश के प्रयागराज, लखनऊ, अयोध्या में बारिश हो रही है। बता दें कि गुरुवार को उप्र के 75 में से 30 शहरों में बारिश हुई। मौसम विभाग ने बताया कि मध्य प्रदेश के उत्तर-मध्य भाग पर एक निम्न दबाव का क्षेत्र बना हुआ है। जिसकी वजह से यूपी में भारी बारिश का दौर अभी जारी रहेगा।
वाराणसी (काशीवार्ता)। कई दिनों से गायब मानसून ने गुरुवार से रफ़्तार पकड़ ली है। गुरुवार देर शाम से जारी हुई बारिश शुक्रवार को भी लगातार जारी रही। इस बारिश से लोगों ने उमस भरी गर्मी से काफी राहत महसूस की। शुकवार को हवा थम सी गई है, वहीं बारिश भी रुक-रुक कर लेकिन अच्छी हो रही है। इसी बीच वाराणसी में मूसलाधार बारिश के कारण कई जगहों पर जलजमाव की स्थिति भी उत्प्पन हो गई है। ग्रामीण क्षेत्रों में लोकल फाल्ट के कारण बिजली नदारद है। कई जगहों पर बारिश के कारण बिजली के तार और खंभे भी धराशाई हो गए हैं। बीएचयू के मौसम वैज्ञानिक प्रो० एसएन पांडेय ने बताया कि अभी 4-5 दिनों तक मौसम ऐसे ही रहने की उम्मीद है। कभी हल्की, तो कभी तेज बारिश होगी। पहाड़ी और मैदानी इलाकों में बारिश का असर गंगा में सीधे पड़ रहा है। पिछले तीन दिनों से गंगा के जलस्तर में बढ़ाव दर्ज किया जा रहा है। हालांकि बढ़ाव अत्यंत धीमा है। गंगा के तटीय इलाकों में रहने वाले लोगों के लिए अब यह चिंता का विषय बन रहा है। लोगों को अभी से ही बाढ़ का डर सताने लगा है। केंद्रीय जल आयोग के आंकड़ों के अनुसार गंगा का जलस्तर 58।70 मीटर दर्ज किया गया। घाट की निचली सीढ़ियों और मढ़ियों तक पानी पहुंचने लगा है।
तीन सेमी प्रतिघंटा की रफ्तार से बढ़ रहीं गंगा
वाराणसी (काशीवार्ता)। पहाड़ी क्षेत्र में हो रही भारी बारिश और मैदानी इलाकों में हो रही मानसूनी बरसात ने नदियों को खिलखिलाने का अवसर दे दिया है। भारी बरसात से नदियों का जलस्तर बढ़ रहा है। केंद्रीय जल आयोग के आंकड़ों के अनुसार वाराणसी में गंगा के जलस्तर में प्रति एक घंटे में 3 सेंटीमीटर की बढ़ोत्तरी सुबह 8 बजे आंकी गई थी।
गंगा इस समय 59.06 मीटर पर बह रही है और पानी लगातार बढ़ रहा है। बढ़ते हुए जलस्तर से नाविकों के माथे पर चिंता की लकीरें दौड़ गई हैं। वाराणसी में गंगा का वार्निंग लेवल 70.262 और डेंजर लेवल 71.262 मीटर है। केंद्रीय जल आयोग के अनुसार वाराणसी में पिछले 24 घंटों में कुल 67 मिलीमीटर बरसात रिकार्ड की गई है। आईएमडी ने मौसम का यलो अलर्ट वाराणसी सहित आस पास के इलाकों में जारी किया है। भारी बारिश की संभावना है। ऐसे में यह रिकार्ड और बढ़ने की उम्मीद है।