छत्तीसगढ़ से ट्रक में लादकर आ रहा था 20 कुन्तल गांजा
वाराणसी (काशीवार्ता)। राजस्व आसूचना निदेशालय (डीआरआई) की टीम ने टेंगरा मोड़ के समीप छापेमारी एक ट्रक में छुपा कर लाई गई तीन करोड़ का गांजा बरामद किया। मिली जानकारी के अनुसार बीते 17 फरवरी को मुखबिर से डीआरआई टीम को सूचना मिली कि उड़ीसा व छत्तीसगढ़ की सीमा से सटे जंगल के रास्ते ट्रक संख्या यूपी 63 टी 2869 पर भारी मात्रा में गांजा लादकर तस्कर आ रहे हैं। डीआरआई वाराणसी यूनिट की टीम तस्करों को पकड़ने के लिए सक्रिय हो गई। उक्त ट्रक का पीछा करते अधिकारी आ रहे थे। टेंगरा मोड़ व डाफी टोल प्लाजा के बीच खड़ी दूसरी टीम ने ट्रक को रोका तो चालक ट्रक लेकर भागने लगा। कुछ दूर पीछा कर टीम ने ट्रक को पकड़ लिया। मौके से भाग रहे कोरापुट (उड़ीसा ) निवासी मोहम्मद खुर्शीद, बरैनी (कछवां)
निवासी मटरू शंकर बिन्द नामक दो तस्करों को टीम ने धर दबोचा। उनके निशान देही पर ट्रक में छुपा कर लाई गई 20 कुंतल गांजा बरामद हुआ। पकड़े गए गांजे की अंतरराष्ट्रीय कीमत 3 करोड़ आंकी गई। पूछताछ में तस्करों ने बताया कि पिछले कई महीनों से वे दोनों गांजा की तस्करी में संलिप्त हैं। घटना में प्रयुक्त ट्रक व माल को जब्त कर लिया गया। दोनों तस्करों के खिलाफ गम्भीर धाराओं में अभियोग पंजीकृत कर आज जेल भेज दिया गया। संग दो तस्कर चढ़े हत्थे