xवाराणसी(काशीवार्ता)। हेरिटेज आई.एम.एस. अस्पताल, भदवर, वाराणसी को जिले में आयुष्मान भारत योजना के अंतर्गत मरीजों का इलाज करने वाले सर्वश्रेष्ट अस्पताल का जिलाधिकारी व सीएमओ द्वारा प्रमाण पत्र दिया गया है।
23 सितम्बर को आयुष्मान भारत योजना के 4 वर्ष पूरे होने के अवसर पर चिरईगांव स्थित प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र पर आयोजित एक समारोह में हेरिटेज आई.एम.एस. अस्पताल के आयुष्मान योजना के नोडल आॅफीसर प्रो. डॉ. जगदीश को यह प्रमाण पत्र दिया गया। ज्ञातव्य है कि हेरिटेज आई.एम.एस. अस्पताल को इससे पहले भी उत्तर प्रदेश में आयुष्मान भारत योजना के अंतर्गत सर्वाधिक मरीजों का इलाज करने वाले अस्पताल का पुरस्कार मिल चुका है।