हेरिटेज नर्सिंग की छात्रा को मिला देश में प्रथम स्थान


वाराणसी (काशीवार्ता)। हेरिटेज स्कूल आॅफ नर्सिंग भदवर की जीएनएम की छात्रा दीपशिखा पटेल ने अटल बिहारी वाजपेई मेडिकल यूनिवर्सिटी द्वारा आयोजित सीएनईटी (कॉमन नर्सिंग एंट्रेंस टेस्ट) में पूरे देश में प्रथम स्थान हासिल कर हेरिटेज नर्सिंग स्कूल के साथ-साथ पूरे पूर्वांचल का गौरव बढ़ाया है। यह जानकारी देते हुए हेरिटेज स्कूल आफ नर्सिंग की प्राचार्या अर्चना श्रीवास्तव ने बताया कि जीएनएम की छात्रा दीपशिखा पटेल ने सत्र 2023 के लिए पोस्ट बेसिक बीएससी नर्सिंग में प्रवेश के लिए सीएनईटी परीक्षा दी थी, जिसमें देशभर में दीपशिखा पटेल को प्रथम स्थान प्राप्त हुआ। उन्होंने बताया कि पिछले दो-तीन वर्षों में हेरिटेज स्कूल आफ नर्सिंग से उत्तीर्ण 99 प्रतिशत विद्यार्थियों का चयन सरकारी और निजी क्षेत्र के अस्पतालों और संस्थानों में हुआ है। वे टाटा कैंसर अस्पताल, मेदांता, फोर्टीस, पटना मेडिकल कॉलेज जैसे संस्थानों में उच्च वेतनमान पर अपनी सेवाएं दे रहे हैं।