मंडल के 703 केंद्रों पर 5 लाख 38 हजार 412 परीक्षार्थी होंगे शामिल
वाराणसी। यूपी बोर्ड हाईस्कूल व इंटर की परीक्षाएं कड़ी सुरक्षा व्यवस्था में कल से शुरू होंगी। पहले दिन हाईस्कूल में प्रारंभिक हिंदी व पालि, अरबी फारसी की परीक्षा प्रात: 8 बजे से सुबह सवा 11 बजे तक चलेगी। इसी तरह इंटर में दोपहर 2 बजे से सामान्य हिंदी के अलावा संगीत, गायन, वादन, नृत्य कला की परीक्षा होगी। हाई स्कूल की परीक्षा कल से शुरू होकर 3 मार्च तक चलेगी जबकि इंटर की परीक्षा 6 मार्च को समाप्त होगी। वाराणसी जिले के 142 परीक्षा केंद्रों पर एक लाख 8 हजार, 655 छात्र -छात्राएं परीक्षा देंगे।
जिला विद्यालय निरीक्षक ने बताया कि सकुशल परीक्षा संपन्न कराने के लिए जनपद को पांच जोन व 18 सेक्टरों में बांट कर परीक्षा के इंतजाम किए गए हैं। इस दौरान नकल विहीन परीक्षा कराने के लिए पर्याप्त फोर्स के साथ 23 मजिस्ट्रेट लगाये गए हैं। जिले में चिन्हित 3 संवेदनशील परीक्षा केंद्रों पर सुरक्षा के अतिरिक्त इंतजाम किये गए हैं। बता दें कि इस बार परीक्षा की निगरानी राज्य से डीएम स्तर तक होगी। जिले में विशेष निगरानी के लिए कण्ट्रोल रूम की स्थापना लहुराबीर स्थित क्वींस कॉलेज में की गई है। यहां जिला युवा कल्याण अधिकारी रमेश प्रताप सिंह व सहायक वित्त एवं लेखाधिकारी आनंद शंकर मिश्रा को कण्ट्रोल रूम का प्रभारी बनाया गया है। वाराणसी मंडल में कुल 703 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। मंडल के वाराणसी, गाजीपुर, जौनपुर, चंदौली में इस बार कुल 5 लाख 38 हजार 412 परीक्षार्थी हैं। मुख्यमंत्री ने परीक्षा की शुचिता बनाए रखने के लिए कड़े निर्देश पहले ही जारी कर दिए हैं। राज्य स्तर पर छात्रों की सुविधा के लिए हेल्पलाइन 24 घंटे काम कर रहे हैं। हर परीक्षा केंद्र पर इस बार हाईटेक इंतजाम किए गए हैं। लगभग सभी परीक्षा केंद्र सीसीटीवी कैमरे, वॉइस रिकॉर्डिंग के अलावा ब्रॉडबैंड कनेक्शन से लैस किये गए हैं। इस बार कापियों का रंग भी क्रमवार 4 तरह का होगा। परीक्षा केंद्रों पर 10 मिनट पहले पहुंचना होगा तय समय के बाद किसी को प्रवेश नहीं मिलेगा। परीक्षा केंद्रों के 100 मीटर दायरे में फोटो स्टेट आदि की दुकानों पर भी प्रतिबंध रहेगा।