नई दिल्ली, जेएनएन। भारतीय टीम के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह को पहली बार भारत की घरेलू क्रिकेट में खेलते देखा गया था और फिर वे आइपीएल के जरिए लाइमलाइट में आए थे। बुमराह ने जब क्रिकेट की दुनिया में कदम रखा था तो उनका एक्शन बड़ा अजीब था, आज भी वही एक्शन है, लेकिन उस समय कहा जाता था कि क्या वे इस अजीबोगरीब एक्शन से ज्यादा दिन तक क्रिकेट की दुनिया में टिक पाएंगे? लेकिन उन्होंने सभी को गलत साबित किया और वनडे इंटरनेशनल रैंकिंग में नंबर वन की कुर्सी तक पहुंच गए।
2013 में इंडियन प्रीमियर लीग में मुंबई इंडियंस के लिए डेब्यू करने वाले जसप्रीत बुमराह ने अब लंबा सफर क्रिकेट की दुनिया में तय कर लिया है। अब उनकी लोकप्रियता काफी बढ़ गई है। पहले जिस तरह सभी लोग सचिन तेंदुलकर, एमएस धौनी, विराट कोहली और रोहित शर्मा बनना चाहते थे, अब बच्चे जसप्रीत बुमराह जैसे गेंदबाज बनना चाहते हैं। यही कारण है कि एक बच्चे को बुमराह के गेंदबाजी एक्शन की कॉपी करते देखा गया है। रोडसाइड ये बच्चा बुमराह के गेंदबाजी एक्शन की हूबहू नकल करने की कोशिश कर रहा है, जिस पर जसप्रीत बुमराह ने भी रिएक्शन दिया है।
बुधवार को बुमराह ने एक ऐसे बच्चे से सभी को रूबरू कराया है जो एक वायरल वीडियो में उनके जैसे गेंदबाजी एक्शन करता हुआ दिखाई दे रहा है। शारिक नाम के एक शख्स ने एक वीडियो ट्विटर पर बुमराह को टैग करते हुए पोस्ट किया था और लिखा था कि जसप्रीत बुमराह का क्रेज देखिए। इस पर जसप्रीत बुमराह ने जवाब दिया है, “भविष्य उज्ज्वल दिखता है, छोटे! बने रहिए।” आप भी देखिए ये एक्शन