हिंडाल्को पहुंचा कोरोना, 11 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव, 20 नए मरीज


सोनभद्र। सोनभद्र में कोरोना हिंडाल्को भी पहुंच गया है। यहां के 11 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आने से हड़कंप मचा है। मंगलवार की सुबह हिंडाल्को के 11 लोगों समेत कुल 20 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई। इससे संक्रमित मरीजों की संख्या 325 हो गई है। इसमें 78 मरीज ठीक हो चुके हैं। नए मरीजों में रॉबर्ट्सगंज, चुर्क व जेल के संक्रमित शामिल हैं। इससे पहले सोमवार को 10 पीएससी और 10 पुलिसकर्मियों सहित कुल 34 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी। मिले हैं। इसमें राबर्ट्सगंज कोतवाली के आठ पुलिस कर्मचारी शामिल हैं। इसके बाद सबसे ज्यादा एक साथ 12 मरीज बभनी थाना में मिले हैं। थाने में एक ओर पीएससी के जवान भी रहते हैं। इन जवानों में से 10 जवान संक्रमित मिले हैं। जबकि, शेष दो लोग थाना के पुलिसकर्मी हैं। सोनभद्र में जिला कार्यक्रम अधिकारी के पद पर तैनात और कोविड-19 के कंट्रोल रूम प्रभारी पूर्व में ही संक्रमित मिल चुके थे।