कोरोना महामारी के कारण दुनियाभर में खेलों का आयोजन ‘बायो बबल’ में किया जा रहा है. भारत और इंग्लैंड के बीच जारी टेस्ट सीरीज में भी इसका ख्याल रखा जा रहा है, लेकिन अहमदाबाद टेस्ट के पहले ही दिन एक फैन ने विराट कोहली से मिलने के लिए सुरक्षा घेरा तोड़ दिया.
विश्व के सबसे बड़े क्रिकेट स्टेडियम (नरेंद्र मोदी स्टेडियम) की क्षमता 1,32,000 दर्शकों की है. लेकिन कोरोना महामारी के चलते इस डे-नाइट टेस्ट में पचास फीसदी दर्शकों को आने की इजाजत दी गई है. टेस्ट मैच के पहले दिन लगभग 40,000 प्रशंसक मैच देखने पहुंचे.
मैच के पहले दिन टीम इंडिया छाई रही. टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए इंग्लैंड की टीम पहली पारी में 112 रनों पर सिमट गई. इंग्लिश बल्लेबाजों के पास भारतीय स्पिनरों का कोई तोड़ नहीं था. अक्षर पटेल ने छह और रविचंद्रन अश्विन ने तीन विकेट हासिल किए.
भारत ने डे-नाइट टेस्ट के पहले दिन के खेल की समाप्ति तक तीन विकेट पर 99 रन बना लिये हैं. टीम इंडिया अब इंग्लैंड से सिर्फ 13 रन पीछे है. रोहित शर्मा 57 और अजिंक्य रहाणे एक रन बनाकर क्रीज पर डटे हैं. कप्तान विराट कोहली (27) पहले दिन के आखिरी ओवर में आउट हुए. चार मैचों की टेस्ट सीरीज में दोनों टीमें इस समय 1-1 की बराबरी पर हैं.
सोशल मीडिया पर इस फैन के विराट कोहली से मिलने का वीडियो वायरल हो रहा है. वीडियो में देखा जा सकता है कि एक भारतीय फैन सिक्योरिटी को तोड़ते हुए मैदान पर विराट कोहली से मिलने की कोशिश करता है. फैन को अपनी ओर आता देख कोहली उससे दूर हट जाते हैं. साथ ही वह फैन को भी दूर हटने के लिए कहते हैं. इसके बाद फैन भी वापस स्टैंड्स में लौट जाता है.