हॉकी खिलाड़ी काशी के लाल ललित उपाध्याय बनारस पहुंचे, बाबा दरबार में लगाई हाजिरी


VARANASI-कांस्य पदक विजेता भारतीय हॉकी टीम के सदस्य व काशी के लाल ललित उपाध्याय वाराणसी पहुंच चुके हैं। बाबतपुर स्थित एयरपोर्ट पर एयर इंडिया के विमान से पहुंचे ओलंपियन के स्वागत के लिए हजारों की भीड़ उमड़ी। एयरपोर्ट पर ललित सबसे पहले परिजनों से मिले। इस दौरान अपने लोगों को देख ललित की आखों में खुशी के आंसू छलक उठे।

राज्यमंत्री रविंद्र जायसवाल ने माला पहना कर स्वागत किया गया। ललित के स्वागत के लिए उनके पिता के साथ-साथ उनके चाचा भी एयरपोर्ट पर मौजूद थे। वहीं एयरपोर्ट के लाउंज में एयरपोर्ट अथॉरिटी के अधिकारियों ने भी ललित का स्वागत किया और उन्हें देश का नाम रोशन करने को लेकर बधाई दी।

पौने बारह बजे विमान से उतरने के बाद ललित उपाध्याय 12:20 बजे शहर के लिए निकले। वो एयरपोर्ट से सीधे काशी विश्वनाथ मंदिर पहुंचे और दर्शन-पूजन किया। सिगरा स्टेडियम गए और साथी सहित अन्य खिलाड़ियों से मुलाकात की। सिगरा स्टेडियम में हॉकी संघ की ओर से उनका सम्मान किया गया। ललित के वाहन के साथ लंबा काफिला नजर आया।

काशी के लाल ललित के स्वागत के लिए शहर के एक दर्जन चौराहों पर बडे़-बड़े पोस्टर लगाए गए हैं। स्कूल और संगठनों ने भी उनके स्वागत और सम्मान की तैयारी की है।ललित अपनी कर्म भूमि यूपी कॉलेज भी जाएंगे। जहां उन्होंने हॉकी का ककहरा कोच परमानंद मिश्रा से सीखा था।