महाश्मशान पर चिता भस्म संग खेली होली


वाराणसी (काशीवार्ता)। रंगभरी एकादशी के दूसरे दिन शुक्रवार को मोक्ष तीर्थ महाश्मशान मणिकर्णिका घाट पर परम्परानुसार काशीपुराधिपति बाबा विश्वनाथ के भक्तों नें उनके साथ चिता भस्म की होली खेली। घाट पर धधकती चिताओं के सामने डमरू की डम—डम और नगाड़े की थाप पर हर—हर महादेव के गगनभेदी उद्घोष के बीच लोगों को बुझी चिता के भस्म से होली खेलते देख अपने सम्बन्धी के अन्तिम संस्कार में आये शोकाकुल परिजन और उपस्थित लोग हैरत में पड़ गये। बाद में काशी की अनूठी परम्परा को जान अपने दु:ख को भूल लोगों ने हर—हर महादेव के गगनभेदी उद्घोष से फिजाओं को गुजांयमान कर दिया। इस अद्भुत नजारे को अपने कैमरे में कैद करने के लिए स्थानीय नागरिकों के साथ देशी —विदेशी सैलानी घंटों पहले से ही मर्णिकर्णिकाघाट पहुंच गये थे। बाबा महाश्मशान नाथ मंदिर मणिकर्णिका के व्यवस्थापक गुलशन कपूर और चैनु प्रसाद की अगुवाई में जुटे दर्जनो शिव भक्तों ने घाट पर बाबा मशान नाथ को विधिवत भस्म, अबीर, गुलाल और रंग चढ़ाकर डमरुओं की गूंज के बीच पूजा अर्चना के बाद भव्य आरती की। पूजा पाठ के बाद अपने परिवार और देश समाज के लिए मंगलकामना की।