‘होम आइसोलेशन’ में भगवान जगन्नाथ


वाराणसी (काशीवार्ता)। अधिक स्नान के चलते प्रभु जगन्नाथ,सुभद्रा व बलभद्र आज सर्दी-जुकाम से पीड़ित होकर 15 दिनों के लिए एकांतवाश (होम आइसोलेशन) में चले गए। इलाज के लिए अस्सी स्थित जगन्नाथ मंदिर के कपाट बंद कर दिये गए।आज से भक्त अपने भगवान का पूजन अर्चन नहीं कर सकेंगे। ज्ञात हो कि अस्सी स्थित श्रीजगन्नाथ मंदिर में आज सुबह 5.13 बजे सूर्योदय पर मंगला आरती हुई इसके बाद भगवान जगन्नाथ, सुभद्रा व बलभद्र की स्नान यात्रा शुरू की गयी। औषधीय काढ़े से बीमारी होगी दूर- बीमार भगवान को इलाज के तौर पर जड़ी-बूटी दी जाएगी। मेवा, मिश्री, तुलसी, लौंग, जायफल के औषधीय काढ़े का भोग भगवान को अर्पित किया जाएगा, इसके बाद उनके स्वास्थ में सुधार होगा।
30 जून को निकलेंगे नगर भ्रमण पर- मंदिर कपाट 29 जून तक बंद रहेगा। डोली यात्रा के लिए 30 जून को सुबह पांच बजे पट खुलेगा। सुबह 5.30 बजे मंगला आरती व भजन होगा। सुबह आठ बजे दूध का नैवेद्य तो सुबह 10 बजे महा प्रसाद नैवेद्य दिया जाएगा। इस दिन दोपहर में डोली श्रृंगार किया जाएगा। शाम 4 बजे भगवान के विग्रह को डोली में विराजमान कर यात्रा जगन्नाथ मंदिर से निकलेगी। दुगार्कुंड, नवाबगंज, राम मंदिर काश्मीरीगंज, खोजवां, शंकुलधारा, बैजनत्था, कमच्छा से पंडित बेनीराम बाग (शापुरी निवास) रथयात्रा जाएगी। इसके साथ ही अगले दिन से काशी में 3 दिवसीय रथयात्रा मेले की शुरूआत हो जायेगी।