सेवराई/गाजीपुर (काशीवार्ता)। गहमर कोतवाली क्षेत्र के गहमर गांव के नरवा घाट स्थित बिंद बस्ती में घर के बाहर चारपाई पर सो रहे एक युवक की सोमवार की रात चाकू से गोदकर हत्या कर दी गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। घटना की जानकारी होने पर एसपी रामबदन सिंह ने अपर पुलिस अधीक्षण ग्रामीण के साथ घटना स्थल का निरीक्षण किया। उन्होंने प्रभारी कोतवाली को तत्काल आरोपियों की गिरफ्तारी करने का आदेश दिया। यह गांव पूर्व विधायक सुनीता सिंह का है। उन्होंने भी मौके पर पहुंचकर परिजनों से मुलाकात की।
मृतक के पिता ने पड़ोस के ही दो युवकों के खिलाफ नामजद मुकदमा दर्ज कराया है। गहमर गांव के नरवा घाट स्थित बिंद बस्ती निवासी विक्की (20)पुत्र लाल बहादुर बिंद रात में मित्र के साथ एक वैवाहिक कार्यक्रम में शामिल होने गया था। देर रात्रि घर पहुंचने के बाद विक्की और उसका साथी अशोक घर के बाहर चारपाई लगाकर सो गए। आरोप है कि रात करीब पौने दो बजे इनसे अदावत रख रहे पड़ोस के ही दो सगे भाई दीपक चौधरी एवं राजेश चौधरी ने विक्की के गर्दन एवं पेट पर चाकू से ताबड़तोड़ प्रहार कर लहूलुहान कर दिया। वारदात के समय साथ में सो रहे अशोक की नींद खुल गई और वह शोर मचाने लगा। इसके बाद आरोपी वहां से फरार होने में कामयाब हो गए। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और घायल युवक को उपचार के लिए भदौरा सीएचसी लेकर आई। जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेते हुए पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। कोतवाली प्रभारी सीओ विधिभूषण मौर्य ने बताया कि मृतक के पिता द्वारा दी गई तहरीर के आधार पर दो लोगों के खिलाफ नामजद मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। हत्या के पीछे प्रथम दृष्टया मामला आशनाई का लग रहा है। आरोपियों की धरपकड़ के लिए संभावित जगहों पर दबिश दी जा रही है। मौके पर शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिस बल तैनात की गई है। मृतक के पिता ने पड़ोस के ही दो सगे भाइयों दीपक चौधरी व राजेश चौधरी के खिलाफ नामजद मुकदमा दर्ज कराया है। घटना को लेकर गांव में तनाव की स्थिति है। परिवार की महिलाओं का रो रोकर बुरा हाल है। युवक काफी मिलनसार एवं व्यवहार कुशल बताया जाता है।
नामजद आरोपितों की होगी गिरफ्तारी-एसपी-घटना के संबंध में गहमर पुलिस को निर्देशित किया गया है कि जल्द से जल्द घटना में शामिल नामजद आरोपितों की गिरफ्तारी की जाए। साथ ही अन्य पहलुओं पर भी जांच की जाएगी।