लाहौर। पाकिस्तान के पूर्व कप्तान शाहिद अफरीदी ने महेंद्र सिंह धोनी को रिकी पोंटिंग से बेहतर कप्तान बताया है। अफरीदी ने ट्विटर पर अपने प्रशंसकों से बात करते हुए यह बात कही। प्रशंसक ने अफरीदी से पूछा, बेहतर कप्तान कौन, धोनी या पोटिंग?
अफरीदी ने कहा, मैं धोनी को पोंटिंग से बेहतर मानता हूं क्योंकि उन्होंने एक नई टीम जो युवाओं से भरी थी, उसे बनाया।
धोनी को क्रिकेट इतिहास के महान कप्तानों में गिना जाता है। इसी तरह पोटिग की भी सर्वश्रेष्ठ कप्तानों में गिनती होती है। धोनी दुनिया के पहले कप्तान हैं जिन्होंने आईसीसी के तीनों खिताब- टी-20 विश्व कप, वनडे विश्व कप और चैम्पियंस ट्रॉफी जीती है। वहीं पोटिंग की कप्तानी में आस्ट्रेलिया ने लगातार दो वनडे विश्व कप अपने नाम किए हैं।