माननीय न्यायालय की घोर अवमानना प्रधानमंत्री के संसदीय क्षेत्र में


बाबा विश्वनाथ की प्रिय प्राचीन नगरी तथा बाबा कालभैरव के हृदयस्थल काशी के कोतवाली क्षेत्र के भवन सं K 42/16-20 सेवाचौधरी गली वाराणसी जिसके स्वामी भगवान शिवजी विद्यमान हैं, में विगत कुछ वर्षों से शासन द्वारा प्रशासनिक संसाधनों का दुरुपयोग करके भगवन शिव के ही सम्पत्ति पर कुछ दबंग लोगों के लिए कब्जा शासन प्रशासन द्वारा कराया जा रहा है एवं जिस पर जिला प्रशासन कान में तेल डाले सो रहा है। जबकि इस सम्पत्ती पर जिला न्यायालय FTC JD case no. 604/98 पर मामला विचाराधीन होते हुए Stey Order दिनांक 16/04/2021 तक अनुमन्य है।

भोलेनाथ की इसी सम्पत्ती पर दिनांक 26/09/2020 को स्मार्ट सिटी के घूसखोर कर्मचारियों द्वारा अवैध रूप से सीवर पाइपलाइन डालने का कार्य स्थानीय प्रशासन की सहायता से किया जा चुका है जिसकी सूचना समस्त आला अधिकारियों को लिखित तथा मौखिक रूप से दी गयी थी। पुनः यही कार्य दिनांक 24/2/2021 को भवन के पश्चिमी भाग पर किया गया एवं पुनः 7/04/2021 को मकान के दक्षिणी भाग पर अर्ध रात्रि 12:00 बजे चोरी से सीवर पाइप डालने का कार्य अब तक लगातार किया जा रहा है।