वाराणसी (काशीवार्ता)। हर घर परिवार की खुशियों का आधार उस घर के नन्हे मुन्ने बच्चे होते हैं। छोटे शिशु व बच्चों की किलकारियों से घर आंगन गूंज उठता है। सभी चाहते हैं कि घर में खिलौने हैं तो नन्हे-मुन्ने हाथ उनसे खेलें और जिज्ञासा वस उसे तोड़े भी। दादा-दादी और नाना-नानी की खुशियां माता-पिता से कहीं अधिक होती है। विवाह के काफी समय बाद भी यदि यह खुशियां नसीब ना हो तो पूरा परिवार निराशा में डूब जाता है। इसी निराशा को समाप्त करने और खुशियों से घर के वातावरण को आनंदमय बनाने के लिए नगर का सुपर स्पेशलिटी केयर हॉस्पिटल, सुंदरपुर रोड स्थित केयर आईवीएफ सेंटर समर्पित है। इसका ध्येय वाक्य जीवन की खुशियां हेतु सही आईवीएफ सेंटर का चुनाव है। इसका संचालन सुप्रसिद्ध स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉ.मधुलिका राय करती हैं। उन्होंने काशीवार्ता को बताया कि बांझपन के प्रमुख कारण माहवारी में अनियमितता, मासिक धर्म में दर्द, गर्भाशय में गांठ, पुरुषों में वीर्य की कमी, धूम्रपान, मद्यपान,जंक फूड का अत्यधिक सेवन आदि है। बहुसंख्यक मामलों में इन कमियों का निदान हो जाता है और इस प्रक्रिया में ज्यादा खर्च भी नहीं आता। अस्पताल में भर्ती नहीं होना पड़ता। दंपति का कुछ समय तक दवाओं व अन्य विधियों से इलाज होता है तथा महिलाएं जल्दी ही गर्भवती हो जाती हैं। हमारे सेंटर की विशेषज्ञता से सैकड़ों परिवारों में खुशियां लौटी हैं। ऐसे मामले बहुत नगण्य है, जहां इस विधि से संतान प्राप्ति नहीं हो पाती।