अस्पताल में फैली गंदगी बढ़ा रही रोग


वाराणसी। भेलूपुर स्थित एक राजकीय अस्पताल स्वच्छता के मापदंड को किनारे करते हुए कूड़े-कचरे का ढेर लगा हुआ है। अस्पताल प्रबंधन को इसकी तनिक भी चिंता नहीं है। भेलूपुर स्थित विवेकानंद राजकीय अस्पताल में कई बीमारियों के इलाज के लिए अलग-अलग डॉक्टरों की टीम तैनात की गई है, जहां दूरदराज से रोगी इलाज कराने आते हैं, लेकिन अस्पताल के पीछे और दक्षिण की तरफ कूड़े-कचरे का ढेर लगा होने से उन्हें दूसरी संक्रामक बीमारियों का खतरा मडरा रहा है। अस्पताल के पूर्वी छोर में झाड़-झंकाड़ नजर आता है, जबकि यहां कर्मचारियों के आवास बने हुए हैं। एक तरफ जहां देश के प्रधानमंत्री स्वच्छ काशी और सुंदर काशी का नारा दे रहे हैं वहीं अस्पताल प्रबंधन परिसर में फैले कूड़े-कचरे को नजरअंदाज कर रहा है। एक बात यह समझ में नहीं आती कि आखिर सरकार द्वारा शुरू की गयी योजनाएं अधिकारियों की हीलाहवाली के चलते कैसे पूर्ण हो पायेगी।