होटल का एसी प्लांट फटा, शार्ट सर्किट से लगी आग से लाखों का माल खाक


वाराणसी(काशीवार्ता)। चौक थाना अंतर्गत विश्वनाथ मंदिर परिक्षेत्र के पांचो पंडवा गली में स्थित एक होटल का एसी प्लांट बीती रात तेज धमाके के साथ फट गया। इसके चलते शॉर्ट-सर्किट हुई और आग लग गई। आग से भूतल पर संचालित दवाखाना समेत कई कमरे में रखे सामान बेड आदि जलकर खाक हो गए। सूचना पर पहुंची फायर ब्रिगेड की 5 गाड़ियों ने घंटों मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। जानकारी के अनुसार पांचों पंडवा गली में होटल टेंपल विव संचालित होता है। किन्ही कारणों से बीती रात होटल की छत पर लगी एसी प्लांट जोरदार धमाके के साथ फट गई। इसके चलते शॉर्ट-सर्किट हो गई और भूतल पर लगे इलेक्ट्रिक सिस्टम में आग लग गई। आग ने भूतल पर बने दवा खाने की सर्वप्रथम अपने आगोश में लिया। इसके बाद एक के बाद दूसरे कमरे में आग फैल गई। होटल संचालक शशिकांत दीक्षित के अनुसार आग से लगभग 20 लाख की क्षति हुई है। तीन कमरों में लगी एसी, एलईडी, फ्रिज दरवाजे खिड़कियों के सभी आग की भेंट चढ़ गए।