मानव तस्कर गैंग पुलिस के हत्थे चढ़ा


सिंगरौली (काशीवार्ता)। सिंगरौली पुलिस ने मानव तस्करी के नाम पर ठगी करने वाले गिरोह के 6 सदस्यों को गिरफ्तार किया है। पुलिस के मुताबिक इस गैंग के सदस्य जिले के अलग-अलग थाना क्षेत्र से लड़कियों को शादी कराने के नाम पर बेचकर पैसे कमाते थे। आरोपियों ने इस मामले में पुलिस के सामने ऐसे राज खोले जिसे सुनकर पुलिस भी हैरान है। पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि गैंग के सदस्य शादी के नाम पर लड़कियों को बेचकर लाभ कमाते। बेचने के तत्काल बाद अपनी लड़की वापस रास्ते मेें उतारकर जबरन ले लेते। असफल होने पर अपहरण का मुकदमा पंजीकृत कराकर 181 सीएम हेल्पलाइन पर शिकायत करते। लड़की की दस्तयाब होने पर बलात्कार जैसे गंभीर अपराध का दबाव बनाकर पैसे एेंठते। गैंग मुकदमा समझौता करने के लिए लाखों की डील करता।सिंगरौली पुलिस अधीक्षक यूसुफ कुरैसी को सूचना मिली कि 24 मई 2023 को सरई थाना क्षेत्र की 2 लड़कियों को छतरपुर जिले में बेचा गया है। इस पर तत्काल प्रभाव से पुलिस अधीक्षक ने पुलिस टीम का गठन कर रवाना किया। इसमें निरीक्षक अर्चना द्विवेदी, थाना प्रभारी महिला एवं थाना प्रभारी सरई की अगुवाई में पुलिस टीम ने संदेहियों को नाबालिग पीड़िताओं के साथ अलग-अलग स्थानों से दस्तयाब कर पुलिस अभिरक्षा में लिया। दोनों नाबालिग बालिका एवं संदेही सुमन साकेत (35), फूलमती साकेत (55), फुलवारी साकेत (30), देवेंद्र चौबे (27) को बिसहा छतरपुर एवं बिहारी लाल अहिरवार (35) से पूछताछ की। पूछताछ में पाया गया कि लड़कियों को सरई रेलवे स्टेशन बुलाया जाता था और वहीं से छतरपुर के लोगों के द्वारा ले जाया जाता था उसके बदले में पैसे की लेनदेन की जाती थी।गौरतलब है कि कोई पहला मामला नहीं है। इससे पहले भी सरई चितरंगी इलाके से मानव तस्करी का मामला आया था। बताया जा रहा है कि आदिवासी इलाका होने के वजह से यहां की लड़कियों को पैसे का लालच देकर और शादी का झांसा देकर प्यार में फंसा कर दूसरे राज्यों में ले जाकर बेचकर गोरखधंधा चलाया जा रहा है।