वाराणसी (काशीवार्ता)। पूर्वांचल की सबसे बड़ी फल एवं सब्जी मंडी पहाड़िया में आज मंडी के दोनों मुख्य द्वार बंद थे जिसके कारण मंडी के बाहर सड़क पर ट्रकों को खड़े कर व्यापारी अपना माल बेच रहे रहे थे। कुछ ही घण्टो में करोङो का आम, सेव, अनार, अन्नानास समेत तमाम फलों के अलावा सब्जियों का सौदा हो गया। मंडी के इतिहास में यह पहला मौका था जब व्यापारियों को ऐसा करना पड़ा। दरअसल कल मंडी में एक व्यापारी कोरोना संक्रमित हो गया इसके पूर्व भी मंडी में कुछ व्यापारी कोरोना संक्रमित हुए थे। इसके चलते कल ही मंडी को बंद करने का फैसला कर लिया गया था। मंडी बन्द होने की सूचना सम्भवत: दूर दराज से चल चुके ट्रक चालकों को नहीं हुई। देर रात से आज भोर में जब ट्रक चालक आम अनार सेव व तमाम कच्चा माल लेकर पहाड़िया मंडी पहुंचे तो मंडी का मुख्य द्वार बंद देख परेशान हो उठे। इसके बाद ट्रकों पर आए कुछ व्यापारी भी परेशान हुए तो आनन-फानन में ट्रक वालों ने वाराणसी – गाजीपुर राजमार्ग पर ट्रकों को खड़ी कर वही माल बेचना शुरू कर दिया। अन्य दिनों की अपेक्षा आज माल भी काफी सस्ता बिक रहा था। बाहर से आये व्यापारियों को मॉल सलटाने की जल्दी थी। फलों का सस्ता दाम देख लोकल खरीददार भी आज ज्यादा मॉल खरीदते देखे गए। इधर इस बात की खबर पाकर तमाम थोक व्यापारी भी मंडी के बाहर पहुंच गए व सस्ता माल खरीदने की वहां होड़ मच गई।
कल से पहड़िया मंडी खुलेगी – मंडी सचिव
पूर्वांचल की सबसे बड़ी फल एवं सब्जी मंडी पहाड़िया कल से फिर खुल जायेगी। उक्त जानकारी मंडी सचिव पीके वर्मा ने दी है।उन्हों ने बताया कि भोर में 4 बजे से सुबह 10 बजे तक ही मंडी खुलेगी। आज संक्रमण वाले दुकान समेत पूरे मंडी को सेनेटाइज्ड कराया जा रहा है। उन्हों ने बताया कि नया नियम आने से मंडी के बाहर बिके मॉल को वे रोक नहीं सकते।