मोदी को करता हूं बहुत पसंद पर अभी नहीं कर सकता ट्रेड डील : ट्रंप


भारत दौरे से पहले अमेरिकी राष्टÑपति ने किया स्पष्ट
वाशिंगटन। 24 फरवरी को अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप भारत दौरे पर आ रहे हैं। भारत आने से पहले डोनाल्ड ट्रंप ने मीडिया से बात करते हुए कुछ बातों को साफ तौर पर कह दिया है। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा है कि वह व्यक्तिगत स्तर पर भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को बहुत पंसद करते हैं लेकिन फिलहाल भारत के साथ व्यापार को लेकर कोई डील नहीं कर सकते और आगे इस पर विचार करेंगे। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के भारत दौरे के बाद ये उम्मीद जताई जा रही थी कि राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप भारत आएंगे तो कुछ व्यापारिक समझौते होंगे जिससे भारत की आर्थिक स्थिति को और मजबूती मिलेगी लेकिन ट्रंप ने भारत आने से पहले ही सारी बातें साफ तौर पर कह दी हैं।

वाशिंगटन में अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने कहा कि हम भारत के साथ एक व्यापार सौदा कर सकते हैं, लेकिन मैं चुनावों से पहले बड़े सौदे के वास्तव से बच रहा हूं। लेकिन भारत के साथ हमारा बहुत बड़ा समझौता होगा। भारत के दौरे पर वाशिंगटन में अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प आगे कहा कि मैं पीएम मोदी को बहुत पसंद करता हूं। उन्होंने मुझे बताया कि हवाई अड्डे पर जब मैं आऊंगा तो वहां पर 7 मिलियन लोग होंगे। यह दुनिया का सबसे बड़ा स्टेडियम बनने जा रहा है। यह बहुत ही रोमांचक होने वाला है।