IAS अफसर अजय कुमार सिंह का निधन, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने श्रद्धांजलि दी


उत्तर प्रदेश शासन में सचिव राष्ट्रीय एकीकरण के पद पर तैनात रहे सीनियर आइएएस अधिकारी अजय कुमार सिंह ने शनिवार सुबह दम तोड़ दिया। वाराणसी में विधान परिषद चुनाव में पर्यवेक्षक के रूप में काम कर रहे अजय कुमार सिंह की तबीयत शुक्रवार सुबह अचानक बिगड़ गई।

अजय सिंह की मृत्यु पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने टीम 11 की बैठक के दौरान अपने अधिकारियों के साथ श्रद्धांजलि दी। मुख्यमंत्री ने शोकाकुल परिवार के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त की। अजय कुमार सिंह का अंतिम संस्कार वाराणसी के मणिकर्णिका घाट पर सायंकाल 4 बजे किया जाएगा। उनके पुत्र के लखनऊ तथा कुछ निकट संबंधियों के दिल्ली से आने की प्रतीक्षा है। अजय कुमार सिंह के अंतिम संस्कार में शामिल होने शासन के दो वरिष्ठ अधिकारी आमोद कुमार तथा पंधारी यादव वाराणसी जाएंगे।