दिल्ली विधानसभा चुनाव 2020 के नतीजे सामने आ चुके हैं। दिल्ली में आम आदमी पर्टी को
प्रचंड बहुमत मिला और कांग्रेस का प्रदेश से सूपड़ा साफ कर दिया।
बीजेपी को दिल्ली में आप ने 8 पर ही समेट दिया। बीजेपी के सांसद और दिल्ली के भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मनोज तिवारी के 48 सीट वाले दावे का सोशल मीडिया पर काफी मजाक उड़ रहा हैं। मनोज तिवारी के भोजपुरी गाने और दिल्ली चुनाव के नतीजों को लेकर काफी मीम बन रहे हैं। इसके अलावा आम आदमी पार्टी की जीत से लोग काफी खुश हैं। केजरीवाल की जीत को लेकर भी सोशल मीडिया काफी मीम और वीडियो बन रहे हैं, इनमें से एक वीडियो काफी वायरल हो रहा हैं जोकि बॉलीवुड एक्ट्रेस कैटरीना कैफ का हैं। बॉलीवुड एक्ट्रेस कैटरीना कैफ के इन वीडियो आम आदमी पार्टी के समर्थक ये कह कर शेयर कर रहे हैं कि दिल्ली में केजरीवाल की जीत की बधाई कैटनीटा कैफ ने भी दी है। कैटरीना कैफ ने झाड़ू लगाते हुए केजरीवाल को बधाई दी हैं। वीडियो में कैटरीना सफेद रंग की कुर्ती और सलवार पहने झाड़ू लगाकर फर्श को साफ करती नजर आ रही हैं। अमजाद नामक एक यूजर ने सोशल मीडिया पर केजरीवाल को टैग करते हुए लिखा, ‘कैटरीना कैफ ने दी बधाई आम आदमी पार्टी की जीत की खुशी में… झाड़ू लगाकर मनाई खुशी’। हम आपको बता दें कि कैटरीना कैफ का ये झाड़ू लगाते हुए वीडियो अरविंद केजरीवाल को बधाई देने के लिए नहीं हैं बल्कि ये वीडियो पुराना हैं जिसे केजरीवाल की पार्टी के चुनाव चिन्ह से जोड़कर देखा जा रहा है। कैटरीना का ये वीडियो फिल्म ‘सूर्यवंशी’ के सेट का हैं जिसमे कैटरीना अक्षय कुमार के साथ नजर आने वाली हैं। अक्षय कुमार ने वीडियो शेयर करते हुए कैटरीना को स्वच्छ भारत अभियान का एंबेस्डर कहा था।