अगर आपकी है ऑयली स्किन तो बरसात में इस तरह करें त्वचा की खास देखभाल


बारिश के मौसम में ह्यूमिडिटी के चलते पसीना ज्यादा आता है। जिससे स्किन पर ऑयल और भी ज्यादा आता है। ऑयली स्किन होने पर पोर्स बंद हो जाते हैं। जिसके कारण फेस पर पिपंल्स होने लगते हैं। इस मौसम में आपकी स्किन और भी डल हो जाती है। वहीं अगर आप इस मौसम में अपनी स्किन पर ग्लो लाना चाहती हैं तो आपको हम कुछ जरूरी टिप्स बताने जा रहे हैं। जिन्हें फॉलो करके आप अपनी स्किन को इस मौसम में भी ऑयल फ्री रख सकती हैं। ऐसे रखें ख्याल – इस मौसम में फेस को कम से कम 3-4 बार जरूर धोएं। – फेस पर ज्यादा स्क्रब करने से बचें। – आप एक चम्मच पानी में 10 बूंद लैवेंडर ऑयल मिक्स करके फेस पर लगाएं। -डेली रात को एंटी टोनर लगा कर ही सोएं।

– आप वॉटर बेस्ड मॉइस्चराइजर का इस्तेमाल करें। – अगर फेस पर ज्यादा पिंपल्स हो रहे हैं तो डॉक्टर के पास जरूर जाएं।

– फेस पर नाखून लगाने से बचें नहीं तो आपके फेस पर निशान आ सकते हैं। – इस मौसम में ऑयली स्किन वालों को कम मेकअप करना चाहिए। वहीं कोशिश करें कि बिना मेकअप ही बाहर जाएं। – ज्यादा से ज्यादा पानी पिएं। दिन भर में कम से कम 12 गिलास पानी जरूर पिएं।