वाराणसी(काशीवार्ता)। आईआईटी बीएचयू ने अनुसंधान और शिक्षण के एक अभिन्न अंग के रूप में भारतीय मानकों को पेश करने के लिए भारतीय मानक ब्यूरो (बीआईएस)के साथ एक समझौता ज्ञापन (एमओयू) पर हस्ताक्षर किए हैं। यह पहल शिक्षाविदों की सक्रिय भागीदारी हासिल करने के लिए प्रतिष्ठित संस्थानों के साथ बीआईएस के जुड़ाव को संस्थागत बनाने की दिशा में है। आईआईटी (बीएचयू) के निदेशक प्रो. प्रमोद कुमार जैन ने बताया कि इससे शिक्षण और अनुसंधान और विकास में उत्कृष्टता और नेतृत्व को बढ़ावा मिलेगा। उन्होंने नए मानकों को तैयार करते समय स्टार्ट-अप्स और इन्क्यूबेशन केंद्रों के साथ जुड़ने की आवश्यकता और साथ ही मौजूदा मानकों के साथ उनके अनुपालन की भी कल्पना की। आईआईटी बीएचयू और बीआईएस जैसे प्रीमियम शैक्षणिक संस्थानों के बीच समझौता ज्ञापन, अनुसंधान और विकास परियोजनाओं को सुविधाजनक बनाकर, मानकीकरण प्रक्रिया के क्षेत्र में युवा दिमाग की भागीदारी को प्रोत्साहित करके मानक निर्माण गतिविधि को मजबूत किया जायेगा। इसके अलावा, सेमिनार, सम्मेलन, कार्यशालाएं, संगोष्ठी, व्याख्यान, प्रशिक्षण और अल्पकालिक शिक्षा कार्यक्रम संयुक्त रूप से समझौता ज्ञापन के तहत आयोजित किए जाएंगे।