नई दिल्ली। पूर्व भारतीय सलामी बल्लेबाज गौतम गंभीर आमतौर पर पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी के आलोचक माने जाते हैं लेकिन उनका कहना है कि धोनी जब तक खुद को फॉर्म और फिट समझे, वह खेल सकते हैं।
धोनी पिछले साल इंग्लैंड में हुए विश्व कप में न्यूजीलैंड के हाथों सेमीफाइनल में हार के बाद मैदान से बाहर हैं और उनके संन्यास लेने को लेकर अटकलें चलती रही हैं लेकिन धोनी ने अपनी चुप्पी नहीं तोड़ी है।
उम्मीद है कि सितम्बर में संयुक्त अरब अमीरात में जब आईपीएल का 13वां सत्र शुरू होगा तो धोनी चेन्नई सुपरकिंग्स की तरफ से खेलते नजर आ सकते हैं जिसके वह कप्तान हैं। गंभीर ने स्टार स्पोर्ट्स के शो क्रिकेट कनेक्टेड में कहा कि संन्यास का फैसला खिलाड़ी का अपना फैसला होता है और कोई किसी भी खिलाड़ी को संन्यास लेने के लिए मजबूर नहीं कर सकता।
उम्र तो बस एक आंकड़ा है और यदि खिलाड़ी फिट है और फॉर्म में है तो वह खेल सकता है। पूर्व सलामी बल्लेबाज ने कहा कि विशेषज्ञ धोनी की उम्र को देखकर संन्यास के लिए सवाल उठा रहे हैं लेकिन यह फैसला सिर्फ और सिर्फ धोनी ही कर सकते हैं कि उन्हें कब संन्यास लेना है।