अवैध वाहन स्टैंडों की भरमार, जिम्मेदार मौन


(आलोक श्रीवास्तव)
वाराणसी (काशीवार्ता)। अवैध वाहन स्टैंड के चलते यातायात संचालन में होनी वाली परेशानियों को देखते हुए प्रदेश की योगी सरकार का डंडा अब अवैध पार्किंग स्टैंड पर चलेगा। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सड़क सुरक्षा को लेकर समीक्षा बैठक के दौरान 48 घंटे में प्रदेश से सभी अवैध पार्किंग स्टैंड को हटाने का आदेश दिया है। साथ ही अवैध पार्किंग स्टैंड नहीं हटाने वाले संचालक पर गैंगस्टर लगाने और संपत्ति जब्त करने का भी निर्देश दिया है। मुख्यमंत्री ने साफ कहा कि बिना पार्किंग के चलने वाले हाईवे पर ढाबे भी बंद होंगे। उधर, देखा जाये तो शहर में अवैध वाहन स्टैंडों की भरमार है। स्थिति यह है कि इन अवैध स्टैंड संचालकों में कोई सफेद पोश है तो कोई अधिवक्ता, दबंग व कहीं पुलिस कर्मी द्वारा खुद ही अवैध वाहन स्टैंड का संचालन किया जाता है। यातायात व्यवस्था सुधारने के लिए कचहरी, गोदौलिया व मैदागिन में वाहन स्टैंड बनाया गया, जिससे वाहन चालक अपने वाहनों को सड़कों पर न खड़ा कर स्टैंड में खड़ी करें। परन्तु सरकारी स्टैंड में पार्किंग शुल्क अधिक होने के चलते इन स्थानों पर अवैध रूप से दबंगई के बल पर संचालित होने वाले स्टैंड संचालकों द्वारा सड़क पर वाहन पार्किंग कराकर अवैध वसूली की जाती है। सूत्रों की मानें तो ऐसे अवैध स्टैंड के संचालन में पुलिस महत्वपूर्ण भूमिका में रहती है जिसके एवज में एक मोटी रकम उस क्षेत्र के थाने में पहुंचा दिया जाता है।
टैम्पो स्टैंड बनाये जाने से समस्या-एसपी ट्रैफिक
दिनेश कुमार पूरी अपर पुलिस उपायुक्त यातायात ने काशीवार्ता से कहा कि कैंट, कटिंग मेमोरियल नदेसर व हाइवे पर इनके विरूद्ध कार्रवाई की गई है। कचहरी पर लगातार 10 दिनों से लाउडहेलर के माध्यम से लोगों को अवैध रूप से वाहन खड़ा करने के लिए सचेत किया जा रहा है। न मानने पर चालान की कार्रवाई भी की जा रही है। कहा कि आने वाले समय पर सख्ती से कार्रवाई की जायेगी। एक प्रश्न के जवाब में कहा कि नगर निगम द्वारा कई स्थानों पर टैम्पो स्टैंड निर्धारित कर दिए जाने से परेशानी उठानी पड़ रही है। नगर निगम से समन्वय बनाने का प्रयास किया जा रहा है।
अवैध वाहन स्टैंडों के विरूद्ध चला अभियान
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देश पर अवैध वाहन स्टैंडों के विरूद्ध चलाये जाने वाले अभियान के अंतर्गत आज निगम के प्रर्वतन दल अतिक्रमण हटाओ दस्ते ने कैंट, लहरतारा, चौकाघाट, अंध्रापुल क्षेत्रों में अभियान चलाया। इस दौरान सड़क किनारे लगे अतिक्रमण को हटाते हुए यहां खड़े वाहनों को भी बल पूर्वक हटवा दिया।