आईएमए द्वारा कार्यक्रम के बाद देर रात कंबल वितरण भी किया गया
वाराणसीसं । आज आईएमए बनार (इंडियन मेडिकल एसोसिएशन बनारस) शाखा ने अपने पूर्व प्रतिष्ठित राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉक्टर एन0के0एन0 सिन्हा को श्रद्धांजलि देते हुए आईएमए कम्युनिटी सर्विस डे मनाया।
आईएमए बनारस शाखा ने जिला एवं स्वास्थ्य प्रशासन वाराणसी के साथ कोविड-19 टीकाकरण कार्यक्रम में पूर्ण सहयोग एवं साझेदारी करने का दृढ़ निश्चय किया है
आईएमए में उपलब्ध वैज्ञानिक डाटा, अनुक्रमित लेख, विशेषज्ञ पैनल रिपोर्ट आई0सी0एम0आर0 एवं विश्व स्वास्थ्य संगठन के साथ विस्तृत एवं व्यापक चर्चा के उपरांत यह निर्णय लिया है कि आधुनिक चिकित्सा पद्धति के चिकित्सकों की यह राष्ट्रीय संस्था अपने अट्ठारह सौ स्थानीय शाखाओं एवं अपने सभी 3,50,000 सदस्यों से अपेक्षा की है कि वह कोविड-19 टीकाकरण पूर्ण सहयोग प्रदान करें और यह व्यापक तरीके से प्रचार- प्रसार करें कि कोविड-19 जो देश में लगाई जा रही है वह पूर्णरुप से सुरक्षित व प्रभाव कारी है।
भारत बायोटेक ने एक पूरे विरियान निष्क्रिय वैक्सीन (कोवैक्सीन) एवं सीरम इंस्टीट्यूट आफ इंडिया द्वारा विकसित रिकॉम्बिनेट एडेनोवायरस वेक्टर वैक्सीन (कोविशील्ड) भारतीय वैज्ञानिकों की लगन निष्ठा एवं कड़ी मेहनत के फलस्वरुप उत्पादित किए गए हैं कि इंडियन मेडिकल एसोसिएशन तहेदिल से सराहना करता है और साथ ही उन्हें बधाई देता है।
देश में बनाए गए ये दोनों टीके न सिर्फ भारतीय मौसम अनुसार स्टोर करने 2 से 8 डिग्री में व्यवहारिक है अपितु उपयोग करने के लिए आसान है।
आईएमए बनारस शाखा के सदस्य स्वेच्छा से इस महाअभियान में तकनीकी सहायक का कार्य करेंगे एवं आईएमए का मानना है कि यह टीकाकरण केवल व्यक्तिगत सुरक्षा के लिए नहीं वरन इस कोरोनावायरस पेंडेमिक को पूर्णता नियंत्रित करने में सहायक सिद्ध होगा।
सोशल मीडिया एवं अन्य माध्यमों से कोविड-19 टीकाकरण के मिथकों को तोड़ने का प्रयास के साथ-साथ टीके की प्रति सार्वजनिक जागरूकता आईएमए बनारस शाखा कोविड-19 की प्राथमिकता होगी। आइएमए बनारस शाखा कोविड-19 के दोनों टीकों के उपयोग के लिए आपातकालीन अनुमोदन का पूर्ण समर्थन करती है।
कोविड-19 टीकाकरण से संबंधित विशेष सूचना:-
1-कोविड-19 टीकाकरण 18 वर्ष एवं उसके ऊपर के उम्र के लिए है.
2-कोविड-19 टीकाकरण के साथ यदि किसी अन्य प्रकार की वैक्सीन लिया जाना आवश्यक हो तो लगभग 14 दिन का अंतराल होना चाहिए।
कोविड-19 टीकाकरण का दूसरा डोज उसी वैक्सीन का होगा जिस वैक्सीन का पहला डोज लिया गया था।
एस0ए0आर0एस0 कोविड-2 इंफेक्शन के एक्टिव सिम्पटम वाले मरीजों को फिलहाल वैक्सीन लेना उचित नहीं होगा।
दोनों वैक्सीन 0.5ml प्रति डोज के अनुसार चार सप्ताह के अंतराल पर 2- डोज दिए जाएंगे।