‘उप्र में कोरोना न के बराबर है’ अखि‍लेश बोले- BJP का ये झूठ ग्रामीण इलाकों में जानलेवा साबित हो रहा है


लखनऊ,: उत्‍तर प्रदेश में पंचायत चुनाव संपन्‍न होने के साथ ही ग्रामीण क्षेत्रों में कोरोना संक्रमण पैर पसारने लगा है। इसको लेकर समाजवादी पार्टी के अध्‍यक्ष और यूपी के पूर्व मुख्‍यमंत्री अखि‍लेश यादव ने चिंता जाह‍िर की है। इसके साथ भाजपा सरकार पर न‍िशाना साधा है। अखि‍लेश ने कहा कि भाजपा सरकार का झूठ ग्रामीण इलाके में बेहद जानलेवा साबित हो रहा है।

अखि‍लेश यादव ने क‍िया ट्वीट

सपा अध्‍यक्ष ने मंगलवार को ट्वीट किया, ‘उप्र के गांव-गांव तक कोरोना का फैलना बहुत चिंताजनक है। गांव-तहसील में जब बुखार की दवाइयों तक की भारी कमी-किल्लत है तो ऑक्सीजन, बेड या वैक्सीन की क्या उम्मीद की जाए। भाजपा सरकार का ये झूठ कि ‘उप्र में कोरोना न के बराबर है’, ग्रामीण इलाको में बेहद जानलेवा साबित हो रहा है।’

यूपी में कोरोना संक्रमण का आंकड़ा

बता दें, उत्तर प्रदेश में सोमवार को एक द‍िन में कोरोना संक्रमण के 29,192 नए मामले सामने आए। वहीं, इस दौरान डिस्चार्ज लोगों की संख्या 38,687 है। इसके साथ ही संक्रमण से 288 लोगों की मृत्यु हो गई। रव‍िवार को प्रदेश में 2,29,440 सैंपल की जांच हुई है। उत्तर प्रदेश के अपर मुख्य सचिव स्वास्थ्य अमित मोहन प्रसाद ने यह जानकारी दी है। उन्‍होंने कहा, ‘प्रदेश में वैक्सीन का कार्य चल रहा है। 18 साल से ज्यादा उम्र के लोगों का भी वैक्सीनेशन हो रहा है। अब तक कुल मिलाकर 1,03,57,498 लोगों को वैक्सीन की पहली डोज दी गई है और 23,76,640 लोगों को वैक्सीन की दूसरी डोज लगाई गई है।’