उपमुख्यमंत्री के समक्ष उद्यमियों ने उठाया अतिक्रमण व बदहाल यातायात व्यवस्था का मुद्दा 


प्रमुख उद्यमी आरके चौधरी के आवास पर हुई जुटान में बृजेश पाठक ने समस्यायों के समाधान का दिया आश्वासन 

वाराणसी(काशीवार्ता)। किसी भी शहर में व्यापार के लिए बिजली पानी सड़क और सुगम यातायात जैसी बुनियादी सुविधाएं होना अत्यंत जरूरी है।इसके बिना अच्छे व्यापार की उम्मीद नहीं की का सकती है।वाराणसी में इन सुविधाओं का सर्वथा अभाव रहा है।इसके चलते न सिर्फ व्यापार बल्कि आम जनजीवन पर भी बुरा असर पड़ता है।

कल रात प्रमुख उद्यमी आरके चौधरी के आवास पर जुटे शहर के प्रमुख उद्यमियों ने प्रदेश के उपमुख्यमंत्री बृजेश पाठक के समक्ष बनारस की बदहाल बुनियादी आधारभूत ढांचे का मुद्दा पुरजोर तरीके से उठाया।उद्यमियों ने एक स्वर से कहा पिछले कुछ सालों में शहर का विकास तो जरूर हुआ, लेकिन अतिक्रमण और यातायात व्यवस्था बद से बदतर हुई है।इसके चलते व्यापार पर बहुत बुरा असर पड़ रहा है।बाजार से खरीददार गायब हैं।व्यापारियों को एक जगह से दूसरी जगह समान पहुंचाने में बहुत दिक्कत का सामना करना पड़ता है। 

उपमुख्यमंत्री ने व्यापारियों की समस्याएं ध्यान से सुनी और कहा कि इसका जल्द समाधान निकाला जाएगा।

इस बैठक में मंत्री रविंद्र जायसवाल बीजेपी के महानगर अध्यक्ष विद्यासागर राय कोषाध्यक्ष मनीष कपूर, नीरज जायसवाल सहित तमाम नेता मौजूद थे।स्वागत भाषण में आरके चौधरी ने सरकार के विकास कार्यों की प्रशंसा की।

बैठक में प्रमुख उद्यमियों में अनुपम देवा, उमाशंकर अग्रवाल, नीरज पारिख, दयाशंकर मिस्र, राजेंद्र गोयनका, आरके जैन, आरती जैन, अनुज डीडवानिया, अरविंद अग्रवाल, अरुण अग्रवाल, नवीन कपूर, राजीव अग्रवाल, रवि पटौदिया, श्री नारायण खेमका, राहुल मेहता, प.जितेंद्रनाथ मिस्रा, रामसुधार सिंह सहित शहर के गणमान्य नागरिक, चिकित्सक, प्रोफेसर सीए व साहित्यकार उपस्थित थे।