नई दिल्ली, : देशभर में कहर बरपा रही कोरोना वायरस की दूसरी लहर के बीच संक्रमण के मामलों में हल्की राहत देखने को मिली है और दैनिक केस 4 लाख से कम रिकॉर्ड किए गए हैं। केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय ने सोमवार को आंकड़े जारी करते हुए बताया कि पिछले 24 घंटों के भीतर देश में कोरोना वायरस के 3,66,161 नए मामले सामने आए हैं, जबकि 3,53,818 मरीज ठीक हुए हैं। इस दौरान संक्रमण के कारण 3,754 लोगों ने अपनी जान गंवाई है और मृतकों की संख्या बढ़कर 2,46,116 तक पहुंच गई है।
स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, नए मरीज मिलने के बाद देश में कोरोना वायरस के कुल केस बढ़कर 2,26,62,575 और रिकवर मरीजों की संख्या 1,86,71,222 हो गई है। वहीं, देश के अलग-अलग राज्यो में फिलहाल एक्टिव केस 37,45,237 हैं। गौरतलब है कि कोरोना वायरस के खिलाफ इस समय टीकाकरण अभियान भी जारी है, जिसमें अभी तक वैक्सीन की कुल 17,01,76,603 डोज दी जा चुकी हैं।
महाराष्ट्र और दिल्ली में घटे कोरोना के केस
आपको बता दें कि रविवार को महाराष्ट्र में भी कोरोना वायरस के दैनिक मामलों में एक बड़ी गिरावट देखने को मिली। महाराष्ट्र में रविवार को कोरोना वायरस के 48,401 नए केस रिकॉर्ड किए गए, जबकि इस दौरान 60,226 मरीज ठीक होकर अपने घर लौटे। वहीं, मुंबई में कोरोना वायरस के दैनिक केस कम हुए और 2,403 नए मामले दर्ज किए गए। गौरतलब है कि महाराष्ट्र कोरोना वायरस से सबसे ज्यादा प्रभावित राज्य है। इसके अलावा देश की राजधानी दिल्ली से भी कोरोना वायरस के मामलों में राहत की खबर है। दिल्ली में जहां कोरोना वायरस के दैनिक मामले घट रहे हैं, वहीं पॉजिटिविटी रेट लगातार नीचे आ रहा है। हालांकि विशेषज्ञों का कहना है कि कोरोना वायरस का ट्रेंड देखने के लिए अभी कुछ हफ्तों का इंतजार करना होगा।