कल के बाद होगी बाजारों में रौनक


वाराणसी(काशीवार्ता)। देश की सांस्कृतिक राजधानी एवं उ.प्र के बिहार सीमा से सन्निकट वाराणसी जिले के बाजार 8 नवम्बर से बूम होंगे। ऐसा कल बिहार में अंतिम चरण के मतदान के बाद आवागमन सुलभ होने के चलते होगा। हालाकि जिन विधानसभा क्षेत्रों में गत दिनों चुनाव सम्पन्न हो चुके हैं, वहां के व्यापारी किसी प्रकार खरीददारी के लिए बनारस पहुंच रहे हैं परन्तु यहां की थोक मंडियों के लिए यह नाकाफी हे। ऐन दीपावली की खरीददारी के समय बिहार विधान सभा चुनाव की घोषणा होने पर स्थानीय व्यापारी पहले से ही नाखुश थे। वहीं चुनाव को लेकर जांच-पड़ताल की प्रक्रिया ने तो जैसे उन्हें पंगु बना दिया। चुनाव के चलते सरकारी मशीनरियों द्वारा वाहनों की जांच, तलाशी को देखते हुए बिहार के व्यापारियों ने एक तरह से वाराणसी से दूरी बना ली। इसका असर यह हुआ कि यहां की थोक मंडियों में ग्राहकों का टोटा हो गया। अब जबकि कल यानि 7 नवम्बर को बिहार में अंतिम चरण का मतदान है, तब निश्चित रूप से तलाशी प्रक्रिया कमजोर होगी और व्यापारी दीपावली की खरीददारी के लिए मंडियों में आयेंगे। निश्चित रूप से इससे ग्राहकी बढ़ेगी और बिहार चुनाव को लेकर बीते लगभग एक माह से चल रहा थोक व्यापारियों का बनवास खत्म होगा।